पांच नकली खाद बनाने वाले कारखाने सील : लाइसेंस निरस्त होने के बाद भी रात के अंधेरे में करते थे चोरी छुपे नकली खाद का निर्माण

0

भूपेंद्र बरमडंलिया, मेघनगर
रबी के सीजन में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान में झाबुआ कृषि विभाग ने सोमवार को मेघनगर के औद्योगिक क्षेत्र में पांच नकली खाद बनाने वाले कारखानों को सील कर दिया। पूर्व में कृषि मंत्री सचिन यादव को मिली शिकायत के बाद कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा मेघनगर औद्योगिक क्षेत्र में नकली खाद बनाने वाली एग्रोफॉस मोनी मिनरल एवं बालाजी फर्टिलाइजर्स के साथ अन्य दो फैक्ट्रियों को एक माह में प्रोडक्शन किए गए माल को विक्रय कर लाइसेंस निरस्त 31 अक्टूबर को दिया गया था। जिसके बाद भी अमानक खाद बनाने वाली फैक्ट्रियों के धन्ना सेठ रसूखदार अपनी हेकड़ी दिखाते हुए रात के अंधेरे में चोरी छुपे अमानक नकली खाद बनाना जारी रखा। जिसके बाद स्थानीय किसानों ने कृषि मंत्री सचिन यादव एवं स्थानीय संबंधित विभाग को शिकायत की मंगलवार को कृषि विभाग दल बल के साथ मेघनगर औद्योगिक क्षेत्र पहुंचाजहां पांचों फैक्ट्रियों के मेन गेट को सील कर कृषि उर्वरक नियंत्रण 1985 के तहत कार्रवाई की गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.