परशुराम जयंती पर भव्य शोभायात्रा निकाली

0

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर
नगर में मंगलवार को सर्व ब्राह्मण समाज की ओर से भगवान परशुराम की जयंती मनाई गई। जिसको लेकर सुबह से लेकर रात तक कार्यक्रम के आयोजन किए गए। शाम को नगर के मुख्य मार्गो से प्रभात फेरी निकाली गई। जिसके बाद भगवान परशुराम की महाआरती एवं भोजन प्रसादी का आयोजन रखा गया इसमें बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए। ब्राह्मण समाज के मेघनगर अध्यक्ष दीपक मिश्रा ने बताया कि शाम को मेघनगर गणेश मंदिर में भगवान परशुराम का पूजन कर शोभायात्रा निकाली गई। सिर पर एक जैसे भगवा साफा पहनकर ब्राह्मण समाज के युवाओं ने एकता का परिचय दिया जो मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा । ब्राह्मण समाज में शिक्षा के क्षेत्र में बीएन शर्मा, सेवा के क्षेत्र में अनंतराव जोशी एवं धार्मिक आयोजनों में विशेष रुचि रखने वाले अनिल शर्मा को समाजजन की ओर से सम्मानित किया गया। शोभायात्रा टीचर कॉलोनी, ब्लॉक ऑफिस, साईं चौराहा, दशहरा मैदान, आजाद चौक होते हुए काटे वाला हनुमान मंदिर पहुंची शोभायात्रा में भव्य रथ पर भगवान परशुराम की फोटो प्रतिमा भी रखी गई थी शोभायात्रा में बड़ी संख्या में समाज के पुरुष एवं महिला वर्ग उपस्थित रहे। सभी समाज जनों ने संकल्प लिया कि मैं नगर में भगवान परशुराम का एक बड़ा मंदिर जी जल्द बनाया जाएगा। उक्त जानकारी ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ रोहित ओझा द्वारा दी गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.