परवान चढ़ा भोंगार्या उत्सव: ढोल-मांदल की धुन पर जमकर थिरके ग्रामीण

0

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर
रंभापुर में ग्राम में सोमवार को भगोरिया हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। 50 से अधिक ढोल व मांदल लेकर आदिवासियों के दल पहुंचे। रंभापुर भगोरिया उत्सव में 20 हजार से ज्यादा लोग आदिवासी अंचल से पहुंचे थे। चांदी और बेंटेक्स के गहने आकर्षण का केंद्र रहे।अलग-अलग वेशभूषा के परिधान के बीच मेकअप किए यह दल मांदल की थाप पर कुर्राट लगाते हुए निकल रहे थे। आदिवासी नृत्य दलों ने यहां समां बांध दिया। रंभापुर भगोरिया में विधायक वीरसिंह भूरिया ने भी ढोल मांदल के साथ गेर निकाली एवं शासन द्वारा ईवीएम मशीन की प्रदर्शनी भी लगाई गई।

यहां देखी गई सबसे अधिक भीड़
भजिए, आइसक्रीम, लस्सी, कुल्फी, पान, दही, शरबत की दुकानों पर युवक-युवतियों ने जमकर आनंद उठाया।अपने ही अंदाज में सीटी बजाते हुए दिखाई दिए युवाओं ने सेल्फी भी जम कर ली।भगोरिया को लेकर यहां मेला लगा था। दुकान सजी थीं। खाने-पीने के साथ कपड़े व कटलरी की दुकानों पर खूब भीड़ रही।

पुलिस की शानदार सुरक्षा व्यवस्था
गुजरात व राजस्थान बॉर्डर से पूरे ग्राम में भगोरिया उत्सव की धूम अच्छी खासी रही। वहीं दूसरी ओर दो राज्यो का बॉर्डर क्षेत्र होने की वजह से मेघनगर थाना द्वारा रंभापुर ग्राम में सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया गया। उक्त भगोरिया में एसडीओपी एमएस गवली, मेघनगर थाना प्रभारी आरती चराटे, रंभापुर की चौकी प्रभारी पायल शर्मा एवं मेघनगर थाने से फ्लैग मार्च के लिए विशेष रूप से तैनात रहे। रंभापुर भगोरिया के प्रत्येक बीट व चौराहे पर बेरिकेटिंग कर पुलिस द्वरा सुरक्षा व्यवस्था की गई। शाम 4 बजे तक सभी ग्रामीणों को अपने अपने ग्रामों की ओर रवाना कर दिया गया।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.