पत्रकार संघ व यूनिसेफ के बाल विवाह रोकथाम पर कार्यशाला में बोले विधायक वीरसिंह भूरिया : पढऩे खेलने की उम्र है बाल विवाह जुर्म है

0

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर
बाल विवाह रोकथाम हेतु सरकार एवं विभिन्न तरह के एनजीओ अपने स्तर पर प्रयास कर रहे हैं लेकिन इसका व्यापक प्रचार-प्रसार और जिस तेज गति से बाल विवाह बढ़ रहा है उसे रोकने के लिए मेघनगर के मीडिया कर्मियों एवं यूनिसेफ संस्था द्वारा शासकीय विश्राम गृह में रविवार बाल विवाह रोकथाम को लेकर एक कार्यशाला आयोजित की। इस मौके पर नगर के समाजसेवी, जनप्रतिनिधि, रोटरी क्लब अपना एवं 18 वर्ष से कम उम्र की बालिकाओं की एक कार्यशाला आयोजित की गई। मुख्य अतिथि के रूप में थांदला विधानसभा के विधायक वीरसिंह भूरिया, अभिभाषक संघ के अध्यक्ष सलीम शेरानी, भारतीय पत्रकार संघ, तहसील पत्रकार संघ, रोटरी क्लब अपना के संरक्षक भरत मिस्त्री, समाजसेवी विनोद बाफना, रामदल अखाड़ा के अध्यक्ष पुरुषोत्तम प्रजापत, जनपद अध्यक्ष सुशीला भाभर, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष आरती भानपुरिया,यूनिसेफ संस्था के सौरभ पोरवाल, जिमी निर्मल विशेष अतिथि के रूप से मौजूद थे। सर्वप्रथम मां सरस्वती की वंदना शासकीय छात्रावास की बालिकाओं ने प्रस्तुत की तत्पश्चात बाल विवाह रोकथाम की कार्यशाला की शुरुआत की गई। रोटरी क्लब अपना के संरक्षक भरत मिस्त्री ने कार्यशाला में बताया कि बाल विवाह रोकथाम के लिए हम सबको मिलकर आगे आना होगा। समाजसेवी विनोद बाफना ने प्रेरणादायक बाल विवाह रोकथाम का गीत अभिव्यक्ति कर सभी को संकल्पित किया एवं अच्छी पढ़ाई कर आगे बढऩे की बात उपस्थित बालिकाओं को बताई की आप संकल्प के साथ कई हजार हजारों बालिका का जीवन बचा सकती है। बाल विवाह रोकने में आपका विशेष योगदान होगा। इसी तारतम्य में भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष ने भी उच्च शिक्षा ग्रहण कर बाल विवाह रोकथाम में पहल करने की बात कही। जनपद अध्यक्ष सुशीला भाभार ने कहा कि यदि कोई बच्ची अपने आप को असुरक्षित महसूस करती है तो मुझे सूचना करें एवं उन्होंने निर्भया एवं कई सरकारी नंबरों की भी बात कही। साथी ही रामदल अखाड़ा के अध्यक्ष पुरुषोत्तम प्रजापत ने कहा कि बाल विवाह दहेज दफा को खत्म करने के लिए हम लंबे समय से प्रयासरत हैं और इसको ख़त्म करने के प्रयास आगे भी करते रहेंगे। इस अवसर पर विधि कानून के ज्ञाता एवं अभिभाषक संघ के अध्यक्ष सलीम शेरानी ने कानून से संबंधित कई धाराओं का उल्लेख बाल विवाह रोकथाम के संबंध बताया। विधायक वीरसिंह भूरिया ने सभी बालिकाओं को अच्छी शिक्षा ग्रहण कर बाल विवाह ना करने के लिए कई बातें बताकर एक प्रेरणादायक कहानी भी सुनाई। यूनिसेफ से सौरभ पोरवाल एवं जिमी निर्मल ने भी सभी बालिकाओं को उत्साहवर्धन हेतु अधिक पढ़ाई करने की उच्च शिक्षा ग्रहण करने की बात कही। वहीं उन्होंने बताया कि बाल विवाह केवल भारत मैं ही नहीं अपितु सम्पूर्ण विश्व में होते आएं हैं और समूचे विश्व में भारत का बालविवाह में दूसरा स्थान हैं। सम्पूर्ण भारत मैं विश्व के 40 फीसदी बालविवाह होते हैं और समूचे भारत में 49 फीसदी लड़कियों का विवाह 18 वर्ष की आयु से पूर्व ही हो जाता हैं। भारत मेंए बाल विवाह केरल राज्यए जो सबसे अधिक साक्षरता वाला राज्य है में अब भी प्रचलन में है। यूनिसेफ (संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय बाल आपात निधिद्ध की रिपोर्ट के अनुसारए भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में नगरीय क्षेत्रों से अधिक बाल विवाह होते है। आंकड़ो के अनुसारए बिहार में सबसे अधिक 68 फीसदी बाल विवाह की घटनाएं होती है जबकि हिमाचल प्रदेश में सबसे कम 9 फीसदी बाल विवाह होते है।
यह सोच कर बड़ा अजीब लगता हैं कि वह भारत जो अपने आप में एक महाशक्ति के रूप में उभर रहा हैं उसमें आज भी एक ऐसी कुरीति जिन्दा हैं। एक ऐसी कुरीति जिसमें दो अपरिपक्व लोगो को जो आपस में बिलकुल अनजान हैं उन्हें जबरन जि़न्दगी भर साथ रहने के एक बंधन में बांध दिया जाता हैं और वे दो अपरिपक्व बालक शायद पूरी जि़न्दगी भर इस कुरीति से उनके ऊपर हुए अत्याचार से उभर नहीं पाते हैं और बाद में स्तिथियाँ बिलकुल खराब हो जाती हैं। इस कार्यशाला में पोरवाल ने कोई आंकड़ों के ऊपर विस्तृत रूप से बाल विवाह रोकथाम के संदर्भ में अपने संदेश दिया साथी सभी उपस्थित अतिथि एवं बालिकाओं को बाल विवाह रोकथाम हेतु संकल्प भारतीय पत्रकार संघ के प्रदेश संयोजक सलीम शेरानी ने शपथ दिलाई। मेघनगर भारतीय पत्रकार संघ एवं तहसील पत्रकार संघ द्वारा सभी उपस्थित बालिकाओं को नोटबुकए पेन और अल्पाहार वितरित किया गया। मंच का सफल संचालन मधुर आवाज में भारतीय पत्रकार संघ युवा इकाई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नीलेश भानपुरिया ने किया आभार भारतीय पत्रकार संघ के नगर अध्यक्ष भूपेंद्र बरमडलिया ने माना। इस अवसर पर नगर के समस्त पत्रकार साथी उपस्थित रहे।
क्या होंगे अगले प्रयास
लोकतंत्र का चतुर्थ स्तंभ माने जाने वाला मीडिया बाल विवाह रोकथाम में अपनी अहम भूमिका निभाएगा सभी पत्रकारों ने शपथ लेते हुए स्पष्ट कर दिया कि आगामी हम अपने पत्रकारिता के माध्यम से इस अभियान को आगे बढ़ाएंगे साथी समाजसेवी जनप्रतिनिधि एवं समस्त वॉलिंटियर्स उपस्थित बालिका अभी बाल विवाह रोकथाम के लिए संकल्पित होकर आगे इस कुप्रथा को जड़ से मिटाने के लिए प्रतिबद्ध हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.