नियम के विपरीत शहर में बना दिए बड़े-बड़े स्पीड ब्रेकर, दुर्घटनाओं में हो रहा लगातार इजाफा

0

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर
नगर परिषद द्वारा बनाया गया स्पीड ब्रेकर अब राहगीरों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। बरसात के मौसम में नगर परिषद के अधिकारियों द्वारा नगर में स्पीड ब्रेकर बनवाए गए जो कि आकार में काफी बड़े होने की वजह एवं स्पीड ब्रेकर पर किसी भी प्रकार का कोई संकेत न होने के कारण कितने ही दोपहिया वाहन चालक इन बिना मापदंड के व ज्यादा ऊंचा बना देने के चलते इनसे निकलते ही गिरकर घायल हो रहे है। आलम यह है कि पहले ही दिन करीब 8 बाइक सवार खतरनाक ब्रेकर से अपना बैलेंस गंवाकर घायल हो चुके। बताया जाता है कि नगर परिषद से व्यस्ततम चौराहे एवं नगर में व्यस्ततम जगहों पर ही स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग की गई थी परंतु गुस्साए अधिकारियों द्वारा तहसील कार्यालय से लेकर माइनिंग कारपोरेशन तक करीब 1 दर्जन से भी अधिक स्पीड ब्रेकर बनवा कर आमजन को घायल होने हेतु छोड़ दिया गया। वही खतरनाक स्पीड ब्रेकर पर न तो सफेद लाइन खिंची गई जिससे वाहन चालक को यह पता चल सके कि आगे गति स्पीड ब्रेकर है। आपको बता दें कि इन बिना मापदंड के बनाए गए स्पीड ब्रेकर की लंबाई चौड़ाई एवं ऊंचाई का कोई माप नहीं है कोई हद से ज्यादा लंबे हैं तो कोई हद से ज्यादा चौड़ाई में तो किसी किसी की ऊंचाई की कोई सीमा ही नहीं है जिससे वाहन चालकों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। एक हादसा बीती रात हुआ जिसमें स्पीड ब्रेकर के चक्कर में दो कार आपस में ही टकरा गई और क्षतिग्रस्त हो गइ। अब जिम्मेदार आखिर इस जानलेवा हो चुके स्पीड ब्रेकर को यूं ही बनाए रखेंगे या फिर इसे तोडऩे की हिदायत देते हैं….?

Leave A Reply

Your email address will not be published.