नव ऊर्जा के साथ 12वीं की परीक्षा देने पहुंचे बालक बालिकाएं, जिले में 45 केंद्रों पर 2797 बालक बालिकाओं ने दी परीक्षा

0

भूपेन्द्र बरमंडलिया, मेघनगर

कोविड-19 यानी कि कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन की वजह से स्थगित हुई परीक्षा झाबुआ जिले में मंगलवार सुबह 9 बजे से 12वीं बोर्ड की परीक्षा शुरू हो गई। पहला पेपर केमिस्ट्री का रहा इसके बाद दोपहर 2 से 5 के बीच भूगोल की परीक्षा आयोजित की जाना है। जिले के 6 ब्लॉक में 45 परीक्षा केंद्र बनाए गए । जिले भर के साथ मेघनगर व ग्रामीण क्षेत्र में शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रंभापुर में छात्र-छात्राओं की परीक्षा दो शिफ्ट में परीक्षा हो रही है। बोर्ड की गाइड लाइन के अनुसार छात्र छात्राओं को सभी परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश देने से पहले उनके हाथ सैनिटाइजर से साफ करवाए गए। सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए बच्चों को साबुन से भी हाथ धुलवाए गए। वही एक-एक करके सभी परीक्षार्थियों को थर्मल स्कैनर से उनके तापमान की जांच की गई। यदि जांच के दौरान किसी बच्चे में सर्दी जुकाम के लक्षण दिखे तो उनके लिए अतिरिक्त कक्ष की व्यवस्था की गई।सभी परीक्षार्थियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक कदम और शिक्षा की ओर बढ़ाते हुए अनुशासनात्मक ढंग से परीक्षा दी। जिला शिक्षा केंद्र से मिले आंकड़ों के अनुसार पहले दिन 2931 बच्चों में से 2797 बच्चे ने परीक्षा दी 133 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.