नर्सिंग छात्र संगठन मप्र ने मेडिकल यूनिवर्सिटी का किया गया घेराव, ज्ञापन सौंप की मांगे

0

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर
मेघनगर नर्सिंग छात्र संगठन मप्र द्वारा मंगलवार को मेडिकल यूनिवर्सिटी का घेराव किया गया। इस दौरान ज्ञापन सौंपकर कई मांगे रखी गई। उग्र प्रदर्शन के बाद यूनिवर्सिटी के प्रबंधक द्वारा कुछ मांगे पूर्ण की गई तो कुछ के निराकरण का आश्वासन दिया गया। नर्सिंग छात्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीणसिंह राजपूत के नेतृत्व में यह उग्र प्रदर्शन हुआ। जिसमें यूनिवर्सिटी का घेराव एवं प्रबंधन को ज्ञापन सौंपने के बाद बीएससी प्रथम का टाइम टेबल घोषित किया एवं बीसीसी द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की परीक्षा 24 अप्रैल से कराने का आश्वासन दिया। साथ ही शीघ्रता से कॉलेजों में बायोमेट्रिक अटेंडेंट लागू करने, बीएससी, पोस्ट बीएससी, नर्सिंग एमएससी के पाठयक्रम निर्धारित समय से 1 वर्ष से देरी से चल रहे है। बार-बार यूनिवर्सिटी द्वारा परीक्षाएं निरस्त की जाती है, जिसे स्टूडेंट के भविष्य का मूल्यवान समय बर्बाद होता हैए इसे अतिशीघ्र आयोजित करने, मेडिकल यूनिवर्सिटी द्वारा परीक्षा परिणाम समय पर जारी किए जा रहे है।
नियमों एवं गाईड लाईन का पालन किया जाए-
मेडिकल यूनिवर्सिटी द्वारा इंडियन नर्सिंग कॉलेज के सभी नियमों एवं गाइड लाइन का पालन करने, मेडिकल यूनिवर्सिटी द्वारा कॉलेज के बॉयोमेट्रिक अटेंडेंस टीचर्स एवं स्टूडेंट्स की बॉयोमेट्रिक अटेंडेनेंस लागू करने करने के निर्देश दिए गए है, जिसमें कठोरता से लागू करने, मार्कशीट, इनरोलमेंट समय पर ऑनलाइन उपलब्ध करवाने आदि मांग रखी गई, जिसमें कुछ मांगों का निराकरण करने के साथ अन्य मांगों के निराकरण का आश्वासन यूनिवर्सिटी प्रबंधक द्वारा दिया गया।
ये थे उपस्थित
इस अवसर पर नर्सिंग छात्र संगठन झाबुआ जिलाध्यक्ष प्रशांत टगरिया, रवि परमार, मनीष कर्मा, शुभम पाल, अक्षय महाजन, धर्मेन्द्र मेवाड़ा, विजय परमार, राहुल पवन प्रजापति, अजय चौहान एवं अन्य नर्सिंग छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.