नदी पुनर्जीवन अभियान की बैठक रख बनाई कार्ययोजना

0

मेघनगर से भूपेंद्र बरमडंलिया की रिपोर्ट-
 मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के निर्देशन में नदी पुनर्जीवन अभियान के सम्बंध में ग्राम ढेबर बड़ी के उंडवा फलिये मैं बैठक आयोजित की गई जिसमें जिला समन्वयक वीरेन्द्र ठाकुर, बीसी दयाराम मुवेल, एरिकेशन विभाग के इंजीनियर वीके चौहान, आरईएस विभाग से दिलीप गुप्ता और मेंटर्स राजेश बैरागी, अजयकुमार, प्रकाश मेड़ा, अंतिम कलवार आदि मौजूद थे। मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के छात्रों द्वारा तलावली से अमरपुरा तक अन्नास नदी तक सर्वे किया गया जिसमें नदी पुर्नयोजना हेतु कार्ययोजना बनाई गई। इस संबंध में जिला समन्वयक ने बताया कि हमें सभी नालों को जीवित करना होगा जो नदी में मिलते है। तलावली तालाब से निकलने वाली नदी के आसपास पौधारोपण कर हरियाली चुनरी ओढ़ाना है। इस कार्यक्रम में शासन की मंशा है कि लोग नदी गहरीकरण अभियान से जुड़े ओर नदी को पुनर्जीवित करें। इस संबंध में 3 अप्रैल को उंडवा फलिये में गहरीकरण किया जाएगा, जो लोग नदी के किनारे पौधारोपण कर पौधो को जीवित रखेंगे उन्हें शासन वनदूत के रूप में भी नियुक्त करेगा, जो कि 2 से 15 जुलाई को एक अभियान के रूप में प्रांभ होगा। बैठक को गुप्ता और चौहान ने भी संबोधित किया और छात्रों को जल संरक्षण के लिए नदी-तालाब पर छोटी छोटी जल संरचनाएं बनाने के लिए प्रेरित किया। बैठक के दौरान छात्रों ने भी जल सरक्षण हेतु अपने विचार रखे, और परेशानी से भी अवगत करवाया। बैठक के पश्चात इंजीनियर गुप्ता ने गहरी करन का स्टीमेट बनाया और 3 तारीख से कार्य प्रारंभ करवाने का आश्वासन दिया और अगली कार्ययोजना नदी के आसपास रहने वाले लोगों और सरपंच, तड़वी, पटेल और ग्रामीणों के साथ बनाई जाएगी। बैठक में ग्राम के जरुभाई, राजू निनामा और ग्राम सचिव सेवा भूरिया, कोतवाल और ग्रामीण मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.