धर्म की ये लौ आप सबके सहयोग से हमेशा प्रज्जवलित रहेंगी : जैन

0

मेघनगर से भूपेंद्र बरमंडलिया की रिपोर्ट-
मध्यप्रदेश के क्षितिज पर गहरे होते फुटतालाब के हनुमान जयंती महोत्सव में इस बार भारत के शीर्ष गायक हंसराज हंस, गुजरात की प्रसिद्ध गायक किंजल दवे, राजस्थान के विष्णु सागर और बृज की राष्ट्रीय स्तर की श्रीकृष्ण लीलाओं ने आस्थाओं और धर्म का हजारों श्रद्धालुओं को जो स्नान कराया वह दूर दूर से फुटतालाब पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं के लिए भारत के धर्म का अमिट दर्शन था। धर्म की इस शाश्वत दर्शन के साथ इस बार का अखिल भारतीय कवि सम्मेलन जिसमे 20 वर्षों से भी ज्यादा समय बाद झाबुआ जिले में पहुंचे। हरिओम पंवार और अन्य कवियों के रूप में सत्यनारायण सत्तन, जगदीश सोलंक, मुन्ना बैटरी, धमचक मुलतानी, डॉ अनुसपन और निसार रंभापुरी ने सुबह 4 बजे तक काव्य पाठ किया जो जिले के इतिहास का एक महत्वपूर्ण पृष्ठ बन गया वही श्रीमद भागवत कथा श्रवण के लिए क्षेत्र के ठेठ ग्रामीण अंचलों के लोगों ने भी कथा के साथ साथ पूरे आयोजन और संयोजन के लिए श्री जैन और रिंकू जैन के साथ जैकी जैन, संत श्री 1008 श्री रामदास त्यागी, फुटतालाब के सरपंच बहादुर भाई मंदिर के महंत मुकेशदास महाराज, चुन्नू भैया मित्र मंडल और पप्पू भैया मित्र मंडल के साथ वनेश्वर मारुति नंदन हनुमान जयंती महोत्सव सामिति के प्रत्येक सदस्य का आभार व्यक्त किया है। प्रदेश के सबसे प्रसिद्ध तीर्थस्थल वनेश्वर मारुती नंदन हनुमान मंदिर में 25 मार्च सें प्रारंभ हुए। हनुमान जयंती महोत्सव और श्रीगणेश, मां अंबे, मां महालक्ष्मी मां सरस्वती की प्राण प्रतिष्ठा के 9 वें अभूतपूर्व महोत्सव का रविवार देर रात 2 बजे समापन हो गया। आयोजन में प्रतिदिन 15 से 20 हजार लोग और पूरे महोत्सव में लगभग 1 लाख ने अपनी पवित्र और धर्मिक उपस्थिति दी स रंगमहल धाम हरिद्वार सें पहुंचे युवा संत प्रमोद सुधाकर महाराज के मुखारविंद से चल रही। श्रीमद भागवत कथा के आखरी के दिनों में जिले और पास के गुजरात और राजस्थान सें श्रद्धालुओं की इतनी भीड़ पहुंची की 20 हजार लोगों के बैठने के लिये निर्मित किया गया पंडाल छोटा पड़ गया। रिंकू जैन और जैकी जैन ने बैठने की अतिरिक्त व्यवस्था की। आयोजन के अंतिम दिन राजस्थान के जयपुर के स्वराग समूह ने गिरिराज पुरोहित के नेतृत्व में कुछ प्रसिद्ध गीतों और भक्ति भजनों की रचनात्मक प्रस्तुतिया दी। रविवार को रात 2 बजे प्रदेश के लोगों के इस सबसे प्रिय आयोजन में प्रदेश के सेवाभावी और ज्योतिर्मय समाजसेवी सुरेशचंद्र पूरणमल जैन ए युवा समाजसेवी रिंकू जैन और जैन के सुपुत्र जैकी जैन ने कार्यक्रम में विशेष रूप से सहयोग करने वाले कार्यकर्ताओं का सम्मान किया। प्रतिवर्ष की तरह बड़ी संख्या में जैन का सम्मान करने पहुंचे सामाजिक और धार्मिक ने श्री जैन के आग्रह पर उनके पिता स्व पूरणमल जैन के चित्र पर माल्यार्पण कर उनका स्मरण किया। गौरतलब है कि विशेष रूप से रोटरी के भरत मिस्त्र,महेश प्रजापति, डॉ किशोर नायक, मांगीलाल नायक, पप्पू भैया मित्र मंडल के हरिराम गिरधानी, दिनेश बैरागी, देवेंद्र जैन, लोहित झामर, प्रिंस जैन, सचिन कटारिया, दीपेश संघवी, पवन सोलंकी, मिथुन धोका उपस्थित थे। प्रदेश में सेवा और धर्म की अबूझ लो जलाने वाले समाजसेवी सुरेशचंद्र पूरणमल जैन ने अंतिम दिन मंच से नगर, जिले और प्रदेश की जनता का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उन्होनें अपने पिता स्व पूरणमल जैन का स्मरण कर इस आयोजन में उनके आशीर्वाद कों महत्वपूर्ण बताया। जैन ने अपने छोटे भाई रिंकू जैन कों आयोजन की व्यवस्थाओं का श्रेय देते हुए कहा कि दुनिया मे ऐसा छोटा भाई दुर्लभ होता हैं। अपने पुत्र जैकी जैन का उत्साहवर्धन करते हुए। उन्होंने कहा कि वह भी अब इस आयोजन का महत्वपूर्ण स्तंभ बनने की ओर अग्रसर हैं ए आप सभी का आशीर्वाद मेरे पुत्र के लिए जरूरी हैं। जैन ने आयोजन कों प्रदेश की नक्शे पर एक धार्मिक और सकारात्मक पहचान दिलाने के लिए आयोजन के प्रारंभ से अंत तक प्रतिदिन पहुंचे हजारों लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि धर्म की ये लौ आप सबके सहयोग और ईश्वर के आशीर्वाद से से हमेशा प्रज्जवलित रहेंगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.