दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत, एक की मौत और दो घायल हुए

0

लोहित झामर, मेघनगर

मेघनगर में शाम 7:00 बजे के लगभग तेजाजी मंदिर के सामने दो बाइक के आमने-सामने भिड़ंत हुई जिसमें एक बाइक सवार राजेश पिता बहादुर रावत निवासी मेघनगर वार्ड क्रमांक 13 जिसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई और अन्य तो बाइक सवार नहाटीया पिता तोलसिंह मुनिया निवासी कचदरा चिलु पिता विजय भूरिया निवासी कचलदरा इन दोनों को मेघनगर सरकारी अस्पताल लाया गया जहा से झाबुआ रेफर किया है 

घायलों को समय पर एम्बुलेंस न मिलने पर घायलों को मेघनगर टीआई वरकड़े, एएसआई अमित, धर्मेंद्र, रावत ,आरक्षक भारत , विक्रम और थाना वाहन चालक संजय द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया

आधे घण्टे तक नही आई एम्बुलेंस

सरकारी अस्पताल से जिला अस्पताल पहुंचने के लिया आधा घंटा इंतजार करना पड़ा । फिर मेघनगर की रोटरी क्लब संस्था की एम्बुलेंस में घायलों को झाबुआ रेफर किया गया

Leave A Reply

Your email address will not be published.