देश के सैनिकों से जुड़ी गरबा प्रस्तुतियों पर भावुक हुए हजारों लोग….मां की भक्ति में डूबा झाबुआ का फुटतालाब

0

लोहित झामर, मेघनगर

प्रदेश के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्री वनेश्वर मारुति नंदन हनुमान मंदिर के नवरात्रि महोत्सव में प्रतिदिन एकत्रित हो रहे हजारों लोगों के जनसैलाब को देखकर मंगलवार रात श्री जैन ने कहा  फुटतालाब अब लोगों की आस्था और धर्म का भव्य प्रतीक बन गया है यहाँ इतनी बडी संख्या में लोगों का आना हम सबको जहा प्रोत्साहित करता है वही सनातन धर्म के प्रति भी लोगों को जागरूक भी करता है l यह हम सबके लिए गर्व का विषय है l फुटतालाब नवरात्रि महोत्सव में देर शाम गुजरात इंदौर और स्थानीय गरबा मंडलो ने के देश भक्ति के गीतों पर आधारित गरबो की प्रस्तुतियाँ दी.देश के सैनिकों पर आधारित इन प्रस्तुतियों पर लोग जहां भावुक दिखाई दिए,  वही लोगों के मन में भारत के वीर जवानों और उनके परिवारों के प्रति गर्व के भाव भी भर गए. ग्रामीण अंचलों के समूह द्वारा शाम माँ कालिका का स्वरूप बनाकर महाकाली की महाआरती और भक्तों के प्रति उनकी आस्था मजबूत करने का संदेश भी यहाँ गरबों के माध्यम से  दिया जा रहा है .लगातार 2 घंटे तक देश भक्ति के गरबों की प्रस्तुति देने वाले बडौदा के विक्की ग्रुप के विवेक जोशी और साथियों को  सुरेश चंद्र पूरणमल जैन सीमा सुरेश जैन एवं समाजसेवी रिंकू जैन ने पुरस्कार देकर सम्मान किया।

अहमदाबाद के प्रसिद्ध गायक विशाल पथिक और अहमदाबाद से उनके साथ संगीत देने पहुँची टीम को सुनने के लिए भी लोग आतुर दिखाई दिए इस प्रसिद्ध गायक टीम द्वारा फिल्म बॉर्डर का गाना संदेशे आते हैं को गरबो की धुन पर गाकर पंडाल में उपस्थित लोगों को भावुक कर दिया पिछले 15 से अधिक वर्षों से चल रहे इस महोत्सव को लोगों की अनुशासित उपस्थिति नित नई ऊँचाइया  प्रदान कर रही है .प्रत्येक गरबे के बाद आयोजन के बाद समिति के  सुरेशचन्द्र पूरणमल जैन और  राजेश रिंकू जैन के साथ मंदिर समिति के सभी सदस्य आने वाले सभी लोगो से  प्रशासन का सहयोग करने का अनुरोध कर रहे है पंडाल को भी इस तरीके से बनाया गया है ताकि आने वाले लोगों को परेशानी नही हो . श्रेष्ठ ट्रैफिक की सुगम व्यवस्था जैकी जैन के मार्गदर्शन में समिति सदस्यों द्वारा की गई है पार्किंग के लिए अलग से स्थान निर्धारित किए गए हैं ताकि आने जाने वाले लोगों को परेशानी ना हो. आयोजन को लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन भी सक्रिय नजर आ रहा है और लोगों की सुविधा और प्रशासन के नियमों के पालन के प्रति लोगों को सजग भी कर रहा है…. आयोजन में क्षेत्रीय विधायक वीर सिंह भूरिया भी पहुँचे और आयोजन को लेकर विशेष रूप से आयोजकों को बधाई दी l  आयोजन में उत्साहित नजर आए समाजसेवी  सुरेश चंद पूरणमल जैन और  सीमा जैन युवा समाजसेवी राजेश रिंकू जैन जैकी जैन  और परिवार ने भी गरबा कर माँ के प्रति आस्था के दीपकों को प्रज्ज्वलित किया l 

प्रथम पूज्य श्रीगणेश के स्तुतियों के साथ प्रतिदिन गरबो की शुरुवात की जा रही हैँ वही गोविंदा आला रे आला पंखिड़ा तू उड़ी  जाजे पावागढ़ रे और माँ के साथ भोलेनाथ के भजनों से जुड़े गरबों पर खेलने के लिएँ काफी उत्साह से लोग पेटलावद झाबुआ और थांदला से मेघनगर के पास श्री वनेश्वर मारुति नंदन हनुमान मंदिर पर पहुँच रहे हैँ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.