झाबुआ Live के लिए मेघनगर से भूपेन्द्र बरमंडलिया की EXCLUSIVE रिपोर्ट
इस मशीन की चपेट मे आई युवती
मेघनगर के इंडस्ट्री एरिया मे बुधवार – गुरुवार की दयमियानी रात 3 बजे एक युवती की जीनिंग मशीन की चपेट मे आने से मोत हो गयी .. दरअसल राकू पिता मंगा हटीला निवासी मानपुरा की यह युवती जब मशीन मे कपास डाल रही थी तभी उसका दुपट्टे मशीन की चपेट मे आ गया ओर मशीन ने उसे खींच लिया । उसकी गद॔न मशीन की चपेट मे आ गयी ; उसकी चीख सुनकर आस-पास के मजदूरों ने उसे मशीन से अलग किय ओर सरकारी अस्पताल ले गये लेकिन वहां कोई डाक्टर नहीं मिला तो उसे जीवन ज्योति अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया । परिजन उसका शव लेकर फिर से बाफना फाइबस॔ कंपनी पहुंच गये । फिलहाल मेघनगर पुलिस मोके पर पहुंची है टीआई आर बर्डे के अनुसार मग॔ कायम कर शव का पोस्टमार्टम करवाया जायेगा ओर जांच की जायेगी ।
इस पूरे मसले पर बडा सवाल यह उठ रहा है कि क्या रात्रि मे फैक्ट्री संचालित की जा सकती थी या नहीं ? साथ ही क्या फैक्ट्री की मशीनें संचालन के लिए मजदूरों की वेश-भूषा क्या होगी इसके नियमों का पालन किया गया या नहीं ? अगर नियमों की अवहेलना की गयी यह जांच मे सिद्ध होता है तो फैक्ट्री संचालको पर 304 आयपीसी का मुकदमा संभव है । अब देखना यह है कि पुलिस कितनी गंभीरता से मामले की जांच करती है क्योकि फैक्ट्री मालिक बीजेपी – संघ परिवार से जुडे बताऐ जाते है ।