थाना प्रांगण परिसर में आयोजित हुई शांति समिति की बैठक, नवागत थाना प्रभारी कौशल्या चौहान नगर की ज्वंलत समस्याओ से हुई रूबरू

0


भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर

नगर के थाना प्रांगण परिसर आयोजित शांति समिति की बैठक आयोजित की गईं।सोमवार आयोजित की गई शांति समिति बैठक में नगर व क्षेत्र के गणमान्य व पत्रकार बंधुओ ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी निरीक्षक श्रीमती कौशल्या चौहान ने की। थाना प्रभारी ने अपने उद्बोधन में किसी तरह के गलत कार्य करने वाले व्यक्ति की सूचना पुलिस को देने की बात कही। ताकि पुलिस मौके पर पंहुचकर आरोपी व्यक्ति के विरूद्ध ठोस कार्रवाही कर सके। ऐसे में सौहार्द बिगाडने वाले व्यक्ति से हमें सावधान लेकर पुलिस की मदद करनी चाहिए। थाना प्रभारी ने नगर के ट्रैफिक व्यवस्था और शनिवार हाट बाजार में नगर परिषद को सफेद चुना लाइन डालने की बात कही थांदला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार सलीम शेरनी ने पूर्व में अयोध्या फैसले को लेकर डोर टू डोर मेघनगर पुलिस द्वारा शांति समिति बैठक के कार्यों की प्रशंसा की एवं एकता एवं भाईचारे के मेघनगर की मिसाल के किस्से भी सुनाए । वरिष्ठ पत्रकार विमल जैन ने नगर सुरक्षा समिति में और मजबूती लाने की बात कही पत्रकार निसार पठान ने कविता के माध्यम से पुलिस रात में जागकर हमे सुरक्षित रख आम जनता को कैसे चेन की नींद देती है पर पुलिसः के फर्ज निभाने की बात कही इस अवसर पर नगर के व्यापारी बंधु, पत्रकार साथी, गणमान्य नागरिक नगर सुरक्षा समिति के सदस्य,परिषद कर्मी मेघनगर पुलिस थाने का पूरा स्टाफ उपस्थित रहा बैठक का संचालन नीलेश भानपुरिया ने किया आभार सब इंस्पेक्टर मालीवाल ने माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.