थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न

0

 भूपेंद्र बरमण्डलिया@मेघनगर

मेघनगर थाना प्रांगण में आगामी त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई ।शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी  कौशल्या चौहान ने द्वारा की गई। मध्य प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य झाबुआ जिले में तेजी से बढ़ रहे कोरोना महामारी से केसे बचाव किया जाए ओर केसे बचे इस पर भी चर्चा की गई ।मेघनगर थाना प्रभारी कौशल्या चौहान ने कहा कि दुकानदारों को इतना समझाने के बाद भी दुकाने खोल कर दुकानदारी कर रहे है ओर दुकानों के आगे भीड़ लगा रहे हैं।पुलिस जब कानून के दायरे में रहते हुए कानूनी कार्यवाही करती है तो पता नहीं किस-किस के फोन आ जाते है ओर फोन की घंटियां खनखनाने लगती है।ओर फिर पुलिस पर दबाव बनाया जाता है।पुलिस करे तो क्या करें हमारा भी परिवार है फिर भी हम देश भक्ति जन सेवा के लिए 24 घंटे ड्यूटी देते हैं।इस अवसर पर कवि व पत्रकार निसार रंभापुरी ने अपनी कविता के माध्यम से कोरोना से बचाव का संदेश दिया।मेघनगर थाना परिसर मे शांति समिति की बैठक में आगामी त्योहारों को लेकर अनेक मुद्दों पर बात की गई। शांति समिति की बैठक में थाना प्रभारी  कौशल्या चौहान, एसआई मालीवाड़, एस आई चौहान, नगर परिषद सीएमओ विकास डावर नगर के गणमान्य नागरिक एवं पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.