तीर्थ स्थल वनेश्वर मारुति नंदर कुटीर हनुमान मंदिर पर समाजसेवी जैन ने मीडियाकर्मियों से मांगे सुझाव

0

मेघनगर से भूपेंद्र बरमंडलिया की रिपोर्ट- प्रदेश के प्रसिद्ध तीर्थस्थल वनेश्वर मारुति नंदन हनुमान मंदिर में आयोजित होने जा रहे। हनुमान जयंती महोत्सव कों लेकर मंदिर समिति और स्थानीय पत्रकारों की बैठक गुरुवार शाम मंदिर प्रांगण में रखी गई। बैठक में स्थानीय पत्रकारों, पटलिया समाज ए अन्य समाज और पास के ग्राम अगराल, सजेली, उदयगढ़, नौगांवा, रंभापुर और फुटतालाब सहित अन्य ग्रामों से आए प्रतिनिधियों ने भी आयोजन को श्रेष्ठ स्वरूप देने के लिए अपने महत्वपूर्ण विचार रखे। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश के समाजसेवी सुरेशचंद्र पूरणमल जैन, युवा समाजसेवी रिंकू जैन ने सभी से आयोजन को श्रेष्ठ बनाने और प्रचार-प्रसार करने संबंधी सुझाव मांगे। समाजसेवी जैन ने प्रतिवर्ष आयोजन को प्रदेश की जनता तक सकारात्मक रूप में पहुंचाने के लिए पत्रकारों का आभार व्यक्त कर इस वर्ष भी आयोजन को जन जन तक पहुंचाने की अपील की। वरिष्ठ पत्रकार पुरषोत्तम प्रजापति, प्रकाश भंडारी, मोहन संघवी और सभी पत्रकारों के साथ पटलिया समाज की ओर से सोमसिंह सोलंकी, ट्राईफेड के पूर्व अध्यक्ष कालूसिंह नलवाया, भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश मेहता ने अपने महत्वपूर्ण विचार रखकर आयोजन में पूरी तरह सें सहयोग करने का आश्वासन दिया। बैठक में श्रीसिद्धि विनायक गणेश मंदिर के महिला मंडल ने भी सहभागिता कर महिलाओं और कार्यक्रम संबंधी महत्वपूर्ण सुझाव दिए। बैठक में मंदिर के महंत मुकेसदास महाराज और वनेश्वर मारुति नंदन हनुमान जयंती महोत्सव समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे। जैकी जैन ने सभी का आभार व्यक्त कर प्रदेशवासियों सें कार्यक्रम को सफल बनाने का विनम्र अपील की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.