ट्रेन से गिरा युवक, एक पैर कटा

May

मेघनगर@लोहित झामर 

दिल्ली मुंबई रेलवे ट्रैक पर पंचपीपलीय रेलवे स्टेशन के समीप एक युवक ट्रेन से गिरने से गंभीर घायल हो गया। दुर्घटना में युवक का एक पैर कट गया।युवक प्रहलाद पिता श्रवण झागीर गांव खातीपुरा का निवासी है। घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य मेघनगर 108 एम्बुलेंस के पायलट महेश डामोर और ईएमटी कमलेश अम्लियार लेकर पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद उसे झाबुआ रफरबकर दिया।