झाबुआ लाइव की खबर का असर : 2 घंटे में नाबालिग भारती परिवार से मिली

0

लोहित झामर, मेघनगर 

झाबुआ लाइव पर खबर प्रसारित होने के 2 घंटे बाद गुम हुई नाबालिग अपने परिवार से मिल गई। खबर प्रसारित होने के बाद परिवार के सदस्य मदरानी थाने पर पहुंचे और बालिका की पहचान की। वह ग्राम धड़निया चौकी रंभापुर की निवासी है। बालिका का सत्यापन कर उसे परिजन के साथ  सकुशल रवाना किया गया। कार्रवाई में मेघनगर टी आई के एल वड़कड़े, मदारानी चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह सिसोदिया एवं समस्त पुलिस स्टाफ का रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.