लोहित झामर, मेघनगर
नवरात्रि के द्वितीय दिवस में प्रदेश के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्री वनेश्वर मारुति नंदन हनुमान मंदिर पर चल रहे गरबा महोत्सव में परंपराओं की अद्वितीय झलक देखने को मिली माँ की आराधना के इस पावन पर्व के दूसरे दिन की शुरुआत माँ और श्रीहनुमान जी की महा आरती और पारंपरिक गरबो के साथ हुई l
गुजरात के आर्केस्ट्रा ग्रुप ने भावनात्मक रूप से गुजराती और पारंपरिक भजन गाकर लोगों को गरबा पांडाल में आने के लिए मजबूर कर दिया l इस अवसर पर फुटतालाब में आयोजन समिति के वरिष्ठ सदस्य और समाजसेवी सुरेश चंद्र पूरणमल जैन राजेश रिंकू जैन ने नगर के पत्रकार साथियों का सम्मान कर इस आयोजन को ऊंचाइयां देने के लिए आभार व्यक्त किया वही जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि मध्य प्रदेश के साथ भारत भर में इस आयोजन को जो पहचान पत्रकारों के माध्यम से मिली है उसका ऋण उतारना मेरे लिए संभव नहीं है l उन्होंने पत्रकारों के कार्यक्रम में योगदान की प्रशंसा की l कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्र की छोटी-छोटी बेटियों जो पारंपरिक गरबा कर रही थी उन्हें सुरेश जैन पूरणमल जैन सीमा जैन और परिवार ने सम्मानित भी किया l जिले नगर और ग्रामीण अंचलों के लोगों से अनुरोध करते हुए आयोजन समिति के युवा सदस्य जैकी जैन अनुरोध किया कि सभी लोग अधिक से अधिक संख्या में मां की आराधना के महोत्सव में सम्मिलित हो और प्रतिदिन यहां पर आकर गरबा करें और आयोजन में अपनी उपस्थिति दर्ज कारण मंदिर के महंत दिलीप दास जी महाराज ने बताया कि यहां पर बहुत ही सुँदर व्यवस्था की गई है l जिसमें महिला और पुरुष के अलग-अलग बैठने के साथ-साथ पार्किंग के लिए भी जगह रखी गई है l
