भंडारी पुन: बने तहसील पत्रकार के अध्यक्ष
झाबुआ लाइव के लिए मेघनगर से भूपेंद्र बरमंडलिया की रिपोर्ट-
बुधवार देर शाम स्थानीय मेघेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में तहसील पत्रकार संघ की एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला पत्रकार संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विमल मूथा बामनिया, वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश भट्ट थांदला, सत्यनारायण शर्मा, यशवंत भंडारी आदि विशेष रूप से उपस्थित थे। बैठक के प्रारंभ में नवनिर्वाचीत अध्यक्ष मूथा व अतिथियों का तहसील पत्रकार संघ के समस्त पत्रकारों ने पुष्पमालाओं से स्वागत किया। पश्चात तहसील पत्रकार संघ अध्यक्ष प्रकाश भंडारी ने अपने कार्यकाल के दौरान हुए विशेष आयोजन व उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए समस्त पत्रकारों के सहयोग व संगठन के प्रति आस्था की तारीफ करते हुए आभार प्रकट किया।
वरिष्ठों ने दिया मार्गदर्शन:-
पत्रकार यशवंत भंडारी झाबुआ ने हाल ही में सम्पंन जिला पत्रकार संघ के निर्वाचन के बारे में विस्तार से बताते हुए निर्वाचन में अपनाई गई पारदर्शी प्रक्रिया की रूपरेखा बताई व कहा कि कोई भी संगठन बिना नियम शर्र्तों के व कोई भी निर्वाचन बिना पारदर्शी प्रक्रिया के होना संभव नही है। झाबुआ में हुए निर्वाचन के दौरान उपस्थित सभी पत्रकारों ने उक्त प्रक्रिया पर पूर्ण विश्वास रख सहयङ्क्षग प्रदान किया जो प्रशंसनीय है। भंडारी ने समय समय पर पत्रकारों के हितों की रक्षा हेतु शासन प्रशासन से बातचित करते रहने व संगठन को मजबूती प्रदान करने की बात कही। सत्यनारायण शर्मा बामनिया ने भी जिले में आयोजित अब तक के कार्यक्रमों मे मेघनगर के समस्त पत्रकारों की सहभागीता की जमकर तारीफ की व कहा कि पूर्व में भी जिला पत्रकार संघ के समस्त आयोजनों में मेघनगर संघ का महत्वपूर्ण सहयोग मिलता रहा है और यह उम्मीद है कि आगे भी यह सहयोग मिलता रहेगा। वरिष्ठ पत्रकार ओम प्रकाश भटट ने वर्तमान दौर व पहले के दौर की पत्रकारीता पर तुलनात्मक अध्ययन व अपना अनुभव सांझा करते हुए पत्रकारों से इस क्षेत्र में हो रहे हर नए बदलाव को सिखकर पुराने अनुभव भी प्राप्त करते हुए पत्रकारिता करने की बात कही। कार्यक्रम के दौरान तहसील पत्रकार संघ के मुकेश मेहता, संजय श्रीवास, पंकज बडोला, युसुफ शैरानी, मेहबुब चांदा, रहीम शैरानी, सागरमल जैन, अलि असगर बोहरा, प्रेम बसोड, रजत कावडिया, गणेश प्रजापत, भूपेन्द्र बरमंडलिया, दशरथ कटटा, सुनील डाबी, गुडडा चौहान सहित अगराल के दिनेश पाटीदार, कमलेश गुर्जर, रंभापुर के अभय जैन, देवीसिंह भूरिया सहित बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित थे।
Trending
- संविधान दिवस पर जिला जेल परिसर में राष्ट्रीय मानवाधिकार महिला बाल विकास आयोग की टीम ने किया आयोजन
- निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत भवन, उप स्वास्थ्य केंद्र बंद मिले, अनुपस्थित शिक्षक अनुपस्थित पर होगी कार्रवाई
- जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित झाबुआ की शहर शाखा में संविधान दिवस उद्देशिका का किया सामूहिक वाचन
- अन्तर महाविद्यालय जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता संपन्न
- संविधान हमारे देश की आत्मा है : विधायक सेना पटेल
- मुर्गी बाजार में हुई नकबजनी की घटना का आलीराजपुर पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी गया मश्रुका किया जब्त
- हम जो कहते हैं वहीं करते हैं हम खोखली घोषणा नहीं करते : विधायक सेना पटेल
- नपा परिषद द्वारा स्वीकृत पुलिया का निर्माण नहीं करने से परेशान सैकड़ों रहवासियों ने जनसुनवाई में शिकायत की
- पहले से बने भवन पर कर दिया निर्माण, सरपंच ने कहा निर्माण की जांच कराएंगे
- राणापुर नगर परिषद ने हटाए अतिक्रमण, अतिक्रमणकारियों में मचा हड़कंप