जाइंटस ग्रुप ने दीक्षार्धी मयंक भाई पावेचा व वर्षीतप आराधकों का किया बहुमान

0

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर
मालवा की थांदला नगरी जिसने आचार्यश्री पूज्य आचार्य श्री उमेशमुनिजी मसा जैसे संत रत्न दिए है, जो भगवान के समान तीनों लोक में पूजनीय है और कई संत रत्नों ने जिनशासन की प्राभावना कर धर्मदास संप्रदाय का गौरव बढ़ा रहे हैं। इसी क्रम में इसी नगर के शुश्रावक मयंक पावेचा भी जैन भगवती दीक्षा आगामी 7 मई में अक्षय तृतीया पर पूज्य प्रवर्तक जितेंद्र मुनिजी से अंगीकार करने जा रहे हैं जिसके निमित्त उनका बहुमान मेघनगर के जाइंटस ग्रुप द्वारा किया गया। साथ ही पूरे वर्ष के उपवास तप जिसको जैन संप्रदाय मे वर्षीतप कहा जाता है जिनके पारणे भी थादला नगरी में संपन्न होंगे जिसमें ग्रुप की धार्मिक सुश्राविका सपना पंकज वागरेचा ने भी कठिन तप किए, जिनकी एवं नगर के सभी तपस्वियों की अनुमोदना में ग्रुप ने पारणे का आयोजन करवाया। इसी के साथ मेघनगर में विराजित पुष्पाजी मसा आदिठाणा से अणु स्वाध्याय भवन में अपनी जीनवाणी से संबोधित किया। समाज के वरिष्ठजनो ने दीक्षार्धी भाई का बहुमान शॉल व चांदी के श्रीफल से किया। इस अवसर पर सांसद कांतिलाल भूरिया, विधायक वीरसिंह भूरिया, समाजसेवी सुरेशचंद्र (पप्पूभैया) जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष शांति राजेश डामोर, यामीन शेख आदि ने भी विशेष रूप से उपस्थित दीक्षार्थी भाई एवं तपस्वी भाई-बहनों का स्वागत करते हुए सुखसाता पूछी। धार्मिक आयोजनों के पश्चात जाइंट्स ग्रुप द्वारा स्वामी वात्सल्य करवाया गया। वहीं अतिथियों का स्वागत अभिनंदन एवं आभार ग्रुप के सभी सदस्य पार्षद अनूप भंडारी, पंकज वागरेचा, मनीष भंडारी, रूपेश खंडेलवाल, संजय चणालिया, नितिन मोदी, राजेश व्होरा आदि सदस्यों द्वारा किया गया।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.