मेघनगर@लोहित झामर
मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रांताध्यक्ष शलभ भदोरिया, संभागीय उपाध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा की सहमति से जिलाध्यक्ष मुकेश सिसोदिया के निर्देश पर जिला महासचिव हरीश यादव द्वारा ओम प्रकाश सोलंकी पत्रकार संघ जिला उपाध्यक्ष मोहन संघवी मेघनगर अध्यक्ष राजेंद्र सोनगरा, प्रकाश प्रजापति अधिमान्य पत्रकार मध्य प्रदेश शासन की उपस्थि में पत्रकार जयेश झामर को मेघनगर तहसील अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया, और सौरभ खेमसरा को सचिव मनोनित किया जिस पर मेघनगर के पत्रकारों द्वारा पत्रकार कार्यालय पर उनका फूल मलाओ से स्वागत किया गया , साथ ही मिठाई खिलाकर उनका मुंह मीठा करवाया गया ।

