झाबुआ लाइव के लिए मेघनगर से भूपेंद्र बरमंडलिया की रिपोर्ट-
मेघनगर थाना प्रागंण में जनचेतना शिविर का आयोजन किया गया। इस जनचेतना शिविर में विधायक कलसिंह भार ने कहा कि अपने स्वार्थ को ध्यान में न रखते हुए मानव सेवा का कार्य करे उन्होंने पुराने समय तथा अभी वर्तमान की स्थिति का उदाहरण दिया जिस इश्वर ने हमें जिन्दगी दी उसने हमे सही राह पर चलने के लिए यह जीवन दिया है इसलिए सत्य की और चले उन्होंने कहा की अपराध से घृणा करो अपराधी से नहीं। मानवता सबसे बड़ा धर्म है और हम सब एक है। इस अवसर पर अनुसूचित जनजाति के डीएसपी आवासया ने अपने शब्दों में कहा की बेवजह झूठी रिपोर्ट किसी के खिलाफ दर्ज न करवाए यह पुलिस भी नहीं चाहती है की किसी के खिलाफ झूठी रिपोर्ट दजऱ् हो लेकिन बिचौलिये फरियादी को पूरी तैयारी करवाकर मामला दजऱ् करवा देते है तथा बाद में पुलिस प्रशासन पर दबाब बनाते हैं। इस अवसर पर तहसीलदार केएस गौतम ने कहा कि आप किसी के बहकावे में न आये और एक्ट्रोसिटी एक्ट का दुरुपयोग न करे। इस अवसर पर अजजा मोर्चे के जिलाध्यक्ष यामा ताहेड ने अपने शब्दों में कहा की आदिवासी हरिजन एक्ट का उद्देश्य अलग है लेकिन एक्ट का गलत इस्तेमाल न करे और प्रेम और भाईचारे के साथ मानवीय जीवन व्यतीत करे, अभी तो मेरे कई आदिवासी भाइयो को इस बारे में जानकारी भी नहीं है फिर भी बिचौलिये लालच देकर अपना उल्लू सीधा करते रहते हैं। नगर के पत्रकार तथा अभिभाषक सलीम शेरानी ने भी अपनी बात को रखते हुए कहा की इस एक्ट का दुरुपयोग होता है अंत में जब मामला न्यायालय तक जाता है तो समझोता कर लिया जाता है इसी तरह भाजपा नेता तथा पत्रकार पुरषोत्तम प्रजापति ने कहा की कानून अपनी जगह है मगर मानवता के नाते झूठा मामला दजऱ् न कर इस एक्ट का दुरुप्रयोग नहीं करे। कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी विनोद बाफना ने किया तथा आभार थाना प्रभारी एमएल भाबर ने माना। इस जनचेतना शिविर में नगर के पत्रकार समाजसेवी तथा आमजन भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे
Trending
- तेंदुए के हमले से फॉरेस्ट जवान हुआ घायल
- प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया, हिन्दू संगठन ने किया विरोध
- जीवरी घाटी और माही पुल पर पथराव की वारदात, हमलावर फरार
- मोहर्रम पर ढोल ढमाकों के साथ निकला ताजियों का जुलूस
- श्रावण से पहले शिव भक्ति में डूबा जोबट नगर, 20 किमी लंबी नगर परिक्रमा शुरू
- वॉटर टैंक के अंदर गिरी गाय, गौसेवकों ने रस्सी के सहारे बाहर निकाल कर दिया उपचार
- हरियाली महोत्सव के तहत थाना जोबट के परिसर में किया पौधारोपण
- अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर हुआ विशेष कार्यक्रम, योजनाओं की जानकारी दी
- आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं पर काम का बढ़ता बोझ, मानदेय और उत्पीड़न का सवाल
- संघर्ष से सफलता तक : बालिका गृह की बेटियों ने जीता अंतर्राष्ट्रीय शतरंज चैंपियनशिप में स्वर्ण
Next Post