छेड़-छाड़ की घटना के बाद मेघनगर में तनाव

0

लोहित झामर, मेघनगर 

मेघनगर में मुस्लिम युवक द्वारा हिंदू युवती से छेड़छाड़ किए जाने के बाद माहौल गरमा गया। घटना की खबर लगते ही बड़ी संख्या में युवती के परिजन और ग्रामीण आरोपी के घर पहुंच गए। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ा कि इलाके में सांप्रदायिक तनाव की स्थिति बन गई। विभिन्न थानों का पुलिस बल पहुंचा है। 

तनाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया। बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया है। एसपी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और आसपास के सभी थाना प्रभारी स्वयं घटनास्थल पर मौजूद है।  वहीं, पीड़िता के परिजन और ग्रामीण छेड़छाड़ करने वाले युवक की तलाश में जुटे हुए हैं। परिवारजनों और समाज ने कड़ी कार्यवाही की मांग की और आरोपी का घर तोड़ने को कहा। पुलिस ने स्थिति पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए इलाके में गश्त बढ़ा दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.