चिन्हित शिविर 481 का पंजीयन 411 को मिलेंगे 33 लाख के कृत्रिम उपकरण

0

भूपेन्द्र बरमंडलिया, मेघनगर

सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण विभाग के अंतर्गत मेघनगर जनपद पंचायत में दिव्यांगों का परीक्षण सहचिहांकन शिविर रविवार को झाबुआ रोड बालक हाई सेकेंडरी स्कूल प्रांगण में आयोजित हुआ। इसमें दिव्यांगों को चिकित्सकीय अनुशंसा के आधार पर दिए जाने वाले सहायक उपकरणों का चिहांकन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर रोहित सिंह के निर्देश पर मेघनगर एस डी एम एल एन गर्ग ने समय-समय पर शिविर का निरीक्षण किया मेघनगर जनपद अध्यक्ष शाह ने भी शिविर में पहुंचकर अपनी सेवाएं दी वह दिव्यांग जनों को रोटरी क्लब की सहायता से मास्क भी वितरित किए।

411 हितग्राहियों को 33 लाख रुपये के मिलेंगे उपकरण

शिविर में कुल 481 लोगों का पंजीयन किया गया जांच के उपरांत 411 हितग्राहियों को चयनित किया गया। जिन्हें पर्ची वितरित की गई आगामी शिविर में पर्ची के माध्यम से 411 मरीजों को 33 लाख रुपए की सामग्री हेतु चयनित किया गया।शिविर में एलिम्को जबलपुर उज्जैन से चंदन भारती नीलेश अहिरवार श्री श्याम ललित यादव शिवम शुक्ला सुभाष शुक्ला जिला विकलांग पुनर्वास केंद्र झाबुआ से शैलेंद्र सिंह राठौर श्री अरुण महाकुद प्रवीण भाबोर श्री राम बहादुर पटेल श्री विजय सिसोदिया जिला प्रशासन की ओर से उप संचालक सामाजिक न्याय एवं अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री वर्मा जी और गजेंद्र सिंह पवार शिविर में उपलब्ध रहकर दिव्यांग जनों को सहायता उपलब्ध करवाई।

200 से अधिक प्रशासनिक कर्मियों ने दी शिविर में सेवाएं

शिविर को लेकर कलेक्टर रोहित सिंह की विशेष निगाहें शिविर व्यवस्थाओं की ओर बनी हुई है किसी भी दिव्यांग को परेशानी ना हो इसके लिए पूरी प्रशासनिक ताकत जिले के प्रत्येक जनपद में होने वाले शिविर में झोंक दी गई है जिसको देखते हुए मेघनगर में आयोजित शिविर में एसडीएम एलंगल भी समय-समय पर शिविर का निरीक्षण करने पहुंचे उनके साथ तहसीलदार शक्तिसिंह चौहान नयाब तहसीलदार अजय सिंह राजस्व का अमला भी यवस्थाओ में नजर आया। जनपद सी ओ वीरेंद्र रावत ने बताया की जनपद की ओर से 115 के लगभग शासकीय कर्मचारी जिसमें सचिव और रोजगार सहायक ने अपनी सेवाएं दी वही महिला एवं बाल विकास विभाग स्वास्थ्य विभाग आंगनवाड़ी आशा कार्यकर्ता व शिक्षक गण बी ओ जी एस देवहेरे बी आर सी मंगल सिह नायक भी उपस्थित रहे।

रोटरी क्लब ने अपना ने 800 फूड पैकेट निःषुल्क वितरित किए

मानव सेवा में सबसे अग्रणी संस्था रोटरी क्लब अपना द्वारा शिविर में लाभ लेने वाले दिव्यांग व उनके साथ अटेंडर एवं अन्य शिविर में लाभ लेने पहुंचे लाभार्थियों को फूड पैकेट निःषुल्क उपलब्ध कराएं। रोटरी क्लब अपना के अध्यक्ष पंकज राका ने बताया कि शासकीय कार्यक्रमों में रोटरी क्लब अपना हर बार प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सेवा के कार्य करता है। उसी तारतम्य में उक्त चिंहत शिविर पंजीयन के अवसर पर आठ सौ के लगभग फ़ूड पैकेट वितरित किए गए। इस अवसर पर रोटरी क्लब अपना के वरिष्ठ भरत मिस्त्री अध्यक्ष पंकज सचिव राजेश भंडारी, असिस्टेंट गवर्नर मांगीलाल नायक रो. सुमित जैन,कयूम खान, डॉ किशोर नायक पूर्व अध्यक्ष महेश प्रजापत निलेश भानपुरिया, अभय जेन आदि रोटेरियन साथियों ने अपनी सेवाएं दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.