ग्राम पंचायत सचिव सोमला हिहोर को सेवानिवृत्ति पर दी विदाई

0

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर

मेघनगर जनपद विकासखंड के ग्राम चैनपुरा के सचिव सोमला हिहोर को सेवानिवर्ति पर विदाई दी गई। मेघनगर जनपद सभाकक्ष में मंगलवार को विदाई समारोह आयोजित कर सेवानिवृत्त पंचायत सचिव सोमला हिहोर को भावभीनी विदाई दी गई। आपको बता दें कि सोमला हिहोर वर्ष 1995 में मात्र ₹500 में पंचायत कर्मी के रूप में पदस्थ हुए थे 25 साल के इस सफर के बाद सोमला हिहोर चैनपुरा पंचायत में सचिव के पद पर सेवानिवृत्त हुए हैं। उन्होंने अपने जीवन में वृद्धा एवं विधवा पेंशन का लाभ ग्राम के शत-प्रतिशत लोगों को दिलवाया मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में हितग्राहियों को लाभ दिलाया मनरेगा के तहत निर्माण कार्य कराएं एवं एक विशेष बहुमूल्य काम चेनपुरा भारत माता मंदिर घाटी के समीप पौधारोपण में एक एतिहासिक रिकॉर्ड दर्ज करवाया। सोमला हिहोर मृदुभाषी एवं जन सेवक के रूप में हमेशा असहाय लोगों की मदद करते आए हैं। सेवानिवृत्ति आयोजन पर मेघनगर जनपद अध्यक्ष श्रीमती सुशीला भाग बने कहा कि संसार में कार्य करते हुए आगे बढ़ना और सेवानिवृत्त हो जाना यह अपने कार्य का हिस्सा है सचिव हिहोर भाई ने उनकी सेवाओं के लिए सदा याद किया जाएगा ।जनपद सभागृह विदाई आयोजन में मेघनगर जनपद सी.ई.ओ. विरेन्द्र सिंह रावत लेखापाल सज्जन सिंह कंठालिया रोजगार सहायक अध्यक्ष कांतिलाल पाटीदार सचिव संगठन प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल नायक मेघनगर सचिव संगठन अध्यक्ष तके सिंह नायक सहित मेघनगर जनपद का पूरा स्टाफ उपस्थित रहा।

इनकी भी हुई सेवानिवृत्त

पशुपालनविभाग मेघमगर में कार्यरत भारत सिंह देवचन्द्र घोती सेवानिवृत्त हो गए। पशुपालन विभाग में विदाई समारोह का आयोजन कर उन्हें भावभीनी विदाई दी।उन्होंने अपनी जीवम में शासकीय कार्य को ईमानदारी कर्तव्य निष्ठा के साथ निभाया। वहीं उच्चमूल्य की दुकान रंभापुर पदस्थ सेल्समैन छतर सिंह असाड़ा भी सेवानिवृत्त हुए जिसने अपने कार्य को इमानदारी कर्तव्य निष्ठा के साथ निभाया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.