ग्रामीण महिला ने रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या के लिए खड़ी युवती को बचाया

0

मेघनगर से भूपेंद्र बरमंडलिया की रिपोर्ट-

मेघनगर के समीप ग्राम सजेली जोगनी सात के करीब रेलवे ट्रैक पर राजस्थान डूंगरा के समीप गांव मस्का मवड़ी की लक्ष्मी पिता बाबू डामोर जो कि कल शाम को सजेली गांव के आसपास अकेले घूमते हुए नजर आई , साथ ही आज सुबह सजेली जोगनी साथ की मेहताब बाई  खराड़ी अपने  पशुओं को समीप  के तालाब में पानी पिलाने ले गई  तो उसकी नजर रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या का प्रयास करने जा रही  लक्ष्मी पर  पड़ी और  मेहताब बाई खराड़ी ने  आनन फानन दोड लगाकर उस बालिका को पटरी से  ट्रेन आने के  पहले हटा लिया ओर समझदारी दिखाते हुवे  सजेली जोगनी साथ के सरपंच मिट्ठू कतीजा को इस मामले की सुचना दी  जिस पर  30/3/ 18 को थाना मेघनगर पर गांव के कुछ ग्रामीण  एवं मेहताब बाई महिला लक्ष्मी को लेकर थाने पहुंचे जहां पर थाना प्रभारी से उनकी चर्चा हुई।  इस मामले में बालिका का कहना है की उसके माता पिता बात बात पर मारपीट करते है जिसकी वजह से वह घर से भाग आई।फ़िलहाल यह कहना मुश्किल है की वास्विक वजह क्या है इस मामले में जब चाइल्ड लाईन के जिमी निर्मल ने झाबुआ लाइव को बताया की फ़िलहाल बालिका को कल सुबह बाल कल्याण समिति के सुपुर्द किया जायेगा फ़िलहाल लडकी अपने माता पिता के पास जाने से इंकार कर रही है। लडकी परिजनों को सुचना दे दी गयी है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.