भूपेंद्र बरमंडलिया मेघनगर
प्रदेश केँ प्रसिद्ध तीर्थस्थल श्री पिपलखुटा व वनेश्वर मारुति नंदन हनुमान मंदिर फ़ूटतालाब में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी गुरु पूर्णिमा महोत्सव विशेष और भव्य तरीके से मनाया जाएगा.जानकारी देते हुए मंदिर केँ महंत 108 दयाराम दास महाराज व महंत मुकेशदास महाराज ने बताया कि 16 जुलाई को प्रातः 9 बजे गुरु पूजन दोपहर 12 बजे मंदिर में श्रीराम भक्त हनुमान जी की महाआरती होगी। उसकें पश्चात महाप्रसादी का वितरण और भंडारे का आयोजन भी होगा….इस अवसर पर में विराजित श्रीगणेश , माँ अंबे , माँ महालक्ष्मी , श्रीसांवरिया सेठ , हनुमान जी और श्री शिव परिवार की आकर्षक प्रतिमाओं का भाव पूर्व सिंगार किया जाएगा l पूरे मंदिर को पुष्पों से सजाया जाएगा l गुरु पूर्णिमा की तैयारी हेतु पिंपलखुटा 108 दयाराम दास महाराज एवं गुरु रामदास महाराज समिति व फुट तालाब मंदिर पर सुरेश चंद पूरणमल जैन, राजेश(रिंकू) जैन,जैकी जेन परिवार के साथ वनेश्वर मारुति नंदन कुटीर फुटतालाब मंदिर समिति द्वारा तैयारियां की जा रही है। व उक्त मंदिर सामितियो द्वरा नगर और ग्रामीण अंचलों केँ धर्म प्रेमियों से अधिक से अधिक में आयोजन में आने का विनम्र आग्रह किया हैँ।
)