गुरु नानकजी की 550वी जयंती पर बंजारा व देवाणा समाज ने प्रकाश उत्सव मनाया

0

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर
मेघनगर गुरु पर्व या गुरुपुरब पर बड़े स्तर पर मेघनगर बंजारा समाज द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान भक्तों द्वारां गुरुग्रंथ साहिब का अखंड पाठ भी किया गया। गुरुपुरब के मौके पर शब्द-कीर्तन, झांकियां और लंगर भी किए। इस विशेष मौके पर समिति के वरिष्ठ सदस्य दिलीप देवाणा द्वारा जानकारी देते हुए कहा कि इस आयोजन में दोपहर 12 बजे महाआरती का आयोजन रखा गया है। वहीं समस्त भक्तों के लिए लंगर एवं प्रसादी दोपहर 12.30 बजे से 5 बजे तक रखा गया है। साथ ही रात्रि 9 बजे भजन कीर्तन का आयोजन रखा गया। गुरु नानकजी की 550वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई, जिसमें सिख समुदाय के धर्मगुरु श्री नानक साहिब और गुरु ग्रंथ साहिब पूजा अर्चना की गईं, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया देवाणा परिवार के परिसर में आयोजित आयोजन में सभी नगरवासियो एवं गणमान्य पत्रकार साथियों ने साहिब के दर्शन किए ओर लंगर का लाभ भी लिया इस अवसर पर समाज सेवी दिलीप देवाणा परिवार का पुष्पमाला से वरिष्ठ पत्रकार विमल जैन, सलीम शेरानी, निलेश भानपुरिया, रहीम शेरानी, दशरथ क_ा, अलीअसगर बोहरा, भूपेंद्र बारमंडलिया, सुनील ड़ाबी, फारूक शेरानी, जिया उल हक कादरी, जयेश झामर ने अभिनंदन किया। इस अवसर पर समाजसेविका आरती भानपुरिया, तरुणा गुप्ता, दक्षा बेन, मैना बेन,चंदनबाला भानपुरिया ने उपस्थित रहकर सभी का अभिनंदन किया।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.