गायत्री परिवार के यज्ञ का महाआयोजन में जुटे शहरवासी

0

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर
रविवार को गायत्री परिवार के जिलेभर से एकत्रित हुए गायत्री यज्ञ आचार्य जनों का समारोह आयोजित हुआ जिसमें मुख्य अतिथि राम दिल अखाड़े के अध्यक्ष समाज सेवी पुरुषोत्तम प्रजापति एवं विशेष अतिथि खवासा ग्राम के महेंद्रसिंह राठौड़ तथा घनश्यामदास बैरागी, गुजरात के चौहान मुख्य रूप से मौजूद थे। अतिथियों ने मां गायत्री गुरुदेव व गुरु माई की पूजा अर्चना के पश्चात नगर में विभिन्न स्थानों पर होने वाले गायत्री यज्ञ एवं संस्कार कार्यक्रम के लिए सभी आचार्य को गायत्री जाप लेखन पुस्तिका एवं मां भगवती के चित्र वितरण करते हुए सभी आचार्य को संबोधित किया। इस दौरान प्रजापति ने कहा कि गायत्री परिवार मिश्रण युग परिवर्तन की दिशा में पूरे विश्व में पूरे समर्पण त्याग के भाव के साथ जलसंरक्षण, पर्यावरण एवं संस्कारों के लिए कार्य कर रहा है। आज के भौतिक युग में समाज में संस्कारों विलोपित हुआ है ऐसे में गायत्री परिवार ग्राम ग्राम जन-जन तक पहुंच कर सनातन संस्कार के साथ समरसता भाईचारा वा राष्ट्रीयवाद का ज्ञान समाज को दे रहे हैं। इस अवसर पर महेंद्र राठौड़ ने कहा कि हम गायत्री परिवार के जितने भी सदस्य हैं हमसे समाज और देश को बहुत उम्मीदें हैं इसलिए हमारा दायित्व बनता है कि हम समाज के बीच में जाकर हमारी देश की संस्कृति सभ्यता एवं संस्कारों का ज्ञान समाज में वितरण करें। इस मौके पर पूनमचंद पंचाल, मांगीलाल बसोड, मंजू शर्मा, कला पंचाल, सुशीला दवे बबली पंचाल ने अपने गायत्री परिवार की महिला एवं पुरुष सदस्यों के सहयोग से संपूर्ण की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.