गरीब के नाम शासन की रानी दुर्गावती योजना के तहत 10 लाख का फर्जी लोन निकाला

0

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर
मेघनगर में दस लाख का लोन फर्जी हस्ताक्षर से गरीब आदिवासी के नाम रानी दुर्गावती योजना के तहत सन्-2010 में निकाल कर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक साखा मेघनगर मैनजर व सुपरवाइजर की मिली भगत से खा गये पूरा लोन जबकि हितग्राही मादुसिंग पिता खुमानसिंग डामोर निवासी आमलीपठार को पता ही नहीं था की मेरे नाम पर कोई लोन है । परन्तु एक दिन किस्मत से वसूली नोटिस तामील करने के लिए घर पर बैंक का कर्मचारी आया जिससे बाद हितग्राही माधुसिंग डामोर को पताचला और उसने छानबीन शुरू की, लेकिन नेताओं के दबाव के चलते उस लोन के प्रकरण को रफा-दफा करने का मामला सामने आया और हितग्राही द्वारा बताया गया कि फर्जी लोन फर्जी हस्ताक्षर से मेरे नाम ईंट भट्टों कार्य हेतु लिया गया बताया। जिसके बाद हितग्राही द्वारा फर्जी लोन की शिकायत स्थानीय पुलिस थाना मेघनगर से लेकर कलेक्टर जनसुनवाई झाबुआ, सीएम हेल्पलाइन, प्रधानमंत्री तक की गई। लेकिन आज दिनाक तक कोई कार्रवाई नहीं होने से बैंक के कर्मचारी बेखौफ होकर कितने फर्जी लोन पास किये होंगे जिसपर हस्ताक्षर कितने फर्जी हुए होंगे। इसकी जांच होना चाहिए एवं ऐसे कर्मचारियों को जेल के सलाखों में होना चाहिए जबकि बेखौफ होकर बैंक संचालन कर रहे है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.