गणेश उत्सव जुलूस में अर्जुन मेडा के लोक गीतों पर थिरके वनवासी, निकाली भव्य शोभायात्रा, विराजे गणेशजी

0

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर

मेघनगर में समाजसेवी  सुरेशचंद पूरणमल जैन एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सेवा भारती शाखा द्वारा दस हजार से अधिक मूर्तियां निशुल्क वनांचल क्षेत्र में सेवा पूजा करने हेतु आदिवासी भाइयों को वितरित की गई । तो वही मेघनगर के गोकुल के राजा मंडल द्वारा बुलाए गए।आदिवासी लोकगीत कलाकार अर्जुन आर मेडा द्वरा शानदार प्रस्तुति दी गई ।जिससे भगवान गणेश की आस्था में डूबे आदिवासी अंचल के भाइयों बहनों का मन मोह लिया झाबुआ जिले में वैसे तो कई संस्थाएं गणेश उत्सव का आयोजन करती है लेकिन मुख्य रूप से शिवगंगा ,सेवा भारती, सुरेश चंद पूरणमल जैन ,गोकुल ग्रुप बिल्वपत्र ग्रुप झाबुआ का राजा, द्वारा शानदार गणेश उत्सव का आयोजन जिलेभर में किया जाता है। आस्था की बात करें तो पिछले कुछ दिनों से ही गणेश मूर्ति खरीदने वालों का तांता दुकानों पर देखा जा रहा। साथी गोकुल ग्रुप द्वारा मेघनगर मैं गोकुल के राजा हजारों की संख्या में भव्य वंदन अभिनंदन किया गया ढोल ताशे एवं आदिवासी गीतकार अर्जुन आर मेडा द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी गई ।वही दशहरा मैदान पर भी मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए गए। नगर के बिल्वपत्र गणेश मंडल द्वारा भी भगवान गणेश की शानदार शोभा यात्रा निकाली गई। भाजपा नेत्री सुशीला भाभर, संजय बाबा भाजपा ,भाजपा पिछड़ा मोर्चा के जिलाध्यक्ष मुकेश मेहता,रूस्तम चरपोटा नगर मंडल अध्यक्ष सचिन प्रजापत ने सभी को गणेश उत्सव की शुभकामनाएं दी गई।प्रदेश के समाज सेवी सुरेश चंद पूरणमल जैन व शिवगंगा द्वारा वनवासी अंचल में हजारों की संख्या में  गणेश की मूर्तियां निशुल्क वितरित की गई।वही प्रादेशिक समाजसेवी सुरेशचंद्र पूरणमल जैन व गणेश मंदिर के महंत श्री हरीश शर्मा द्वारा भी गणेश उत्सव की शुभकामनाएं दी। वैसे तो मेघनगर मैं 35 से अधिक जगह गणेश भगवान को विराजित किया है सभी ने अपने अलग अलग ढंग से भगवान गणेश का भव्य आगमन पर शोभायात्रा निकाली गई । भगवान की जय जयकार में भजन कीर्तन में 10 दिनों तक अपना समय व्यतीत करेंगे।
यहाँ विराजे गजानंद – आजाद चौक, साईं चोराहा,अस्पताल चोराहा, पुलिश थाना, रंभापुर रोड, आदि गणेश मंदिर पर सुबह से भक्तों का ताता लगा रहा

Leave A Reply

Your email address will not be published.