गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति तरानों पर थिरके बालक-बालिकाएं

0

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर
70वां गणतंत्र दिवस धूमधाम एवं हर्षोल्लास से मेघनगर के दशहरा मैदान पर शहरवासियों ने मनाया। सर्वप्रथम सुबह 8 बजे नगर की शासकीय एवं प्राइवेट स्कूलों द्वारा स्काउट बैंड एवं भारत माता की जय जयकार के नारों के साथ प्रभात फेरी निकाली गई। नवनगत एसडीएम प्रीती संघवी, तहसीलदार राजेश सोरते के निर्देशानुसार सभी विभागों को प्रेरणादायक झांकियां प्रभात फेरी में लाने के निर्देश दिए गए। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग, बाफना पब्लिक स्कूल एवं नगर परिषद मेघनगर द्वारा स्वच्छता एवं अन्य क्षेत्रों से झांकियां प्रभात फेरी में सम्मिलित हुए। 2019 के 26 जनवरी पर दशहरा मैदान पर जो स्टेज लगा था उसमें तिरंगा कलर के सुंदर बलून जगह-जगह लगाकर देश भक्ति के रंग में रंगने का अनूठा प्रयास किया गया। सुबह 9 बजे सर्वप्रथम मेघनगर थाना पुलिस द्वारा कदम ताल कर सलामी दी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुशीला प्रेम सिंह भाबर द्वारा तिरंगे झंडे को सलामी देकर झंडा वंदन किया गया एवं मंच पर उपस्थित अतिथियों बालक बालिकाओं एवं नगर के समाज सेवियों द्वारा जन गण मन राष्ट्रगान गाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मेघनगर परिषद अध्यक्ष ज्योति नटवर बामनिया, एसडीएम प्रीति संघवी, तहसीलदार राजेश सोरते, नगर परिषद के समस्त पार्षद, भाजपा महिला मोर्चा के जिलाध्यक्ष आरती भानपुरिया, सीएमओ प्रमोद कुमार तोषनीवाल, जनपद सीईओ वीरेंद्रसिंह रावत, थाना प्रभारी कुशाल सिंह रावत, डॉक्टर सेलेक्सी वर्मा, समाजसेवी विनोद बाफना, रोटरी क्लब संरक्षक भरत मिस्त्री, रोटरी क्लब अध्यक्ष महेश प्रजापत, जयंत सिंघल, डॉ.किशोर नायक सहित नगर के गणमान्य नागरिक पत्रकार गण एवं समाजसेवी सहित बड़ी संख्या में बालक बालिका उपस्थित रहे।

रोटरी क्लब अपना एवं तहसील कार्यालय द्वारा की किया गया उत्कर्ष सेवा सम्मान
लोकतंत्र के चतुर्थ स्तंभ मीडिया को विधानसभा 2018 में उत्कर्ष पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य करने पर वरिष्ठ पत्रकार सलीम शैरानी, अनूप भंडारी, भूपेंद्र बरमंडलिया, दशरथ क_ा, प्रकाश प्रजापत को सर्वश्रेष्ठ पत्रकारिता का प्रमाण पत्र तहसीलदार राजेश सोरते व एसडीएम प्रीति संघवी द्वारा दिया गया ब्राच मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। साथ ही रोटरी क्लब अपना मेघनगर द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में डॉक्टर में डॉ. सेलक्क्षी वर्मा, पुलिस सुरक्षा क्षेत्र में मुकेश वर्मा, एमपीईबी लाइनमैन प्रकाश चौहान, बीएलओ वीरेंद्र जैन एवं प्रधानमंत्री आवास योजना में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने पर मेघनगर जनपद अध्यक्ष सुशीला भाभार व जनपद सीओ वीरेंद्र सिंह रावत का भी सम्मान किया गया। प्रभात फेरी में विशेष प्रेरणादायक विशेष झांकियां तैयार करने पर बाफना पब्लिक स्कूल एमहिला बाल विकास, मेघनगर स्वास्थ्य केंद्र, मेघनगर नगर परिषद को भी रोटरी क्लब अपना द्वारा सम्मानित किया गया। नगर के एक समाजसेवी द्वारा मुक्तिधाम समिति व रोटरी क्लब अपना को गमी के आयोजन में 50 से अधिक व्यक्तियों के भोजन के बर्तन की व्यवस्था सभी परिवारों के लिए प्रयोग में लेने हेतु नि:शुल्क देने की घोषणा मंच से की गई। कार्यक्रम के दौरान एक से बढक़र एक देश भक्ति तराना पर बालक बालिकाओं ने सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किए। मेघनगर स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर सेलेक्सी वर्मा द्वारा एक शानदार देशभक्ति गीत भी सुनाया गया। उक्त आयोजन समाप्ति के पश्चात सभी स्कूलों को प्रथम द्वितीय तृतीय व पारितोषिक वितरण उत्साहवर्धन स्वरूप दिया गया। मंच का संचालन बीआरसी अधिकारी निर्मल त्रिपाठी ने किया, आभार नगर परिषद के सीएम प्रमोद कुमार तोषनीवाल ने माना।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.