ख्रिस्त राजा का पर्व हर्षोल्लास से मनाया, निकाला विशाल जुलूस

0

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर
 संत अर्नाल्ड चर्च मेघनगर में रविवार 24 नवंबर को ख्रिस्त राजा का पर्व बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान विशाल जुलूस में मेघनगर के सभी इसाई समुदाय ने ख्रिस्तराजा की जय-जय कार के जयघोष एवं धार्मिक भजन संगीत किया। कार्यक्रम शुरुआत स्थानीय संत अर्नाल्ड चर्च में धर्म सभा के साथ प्रारंभ किया जहां सभी धार्मिक प्रार्थनाएं हुई मिस्सा चढ़ाया गया। कार्यक्रम की आखिरी आशीष के पूर्व जुलूस का आयोजन प्रारंभ हुआ जो चर्च से दो लाइनों की कतार में धार्मिक भजन एवं प्रार्थना के साथ प्रारंभ किया गया। यह जुलूस अर्नाल्ड स्कूल से होते हुए प्रगति संस्था, जीवन ज्योति अस्पताल रोड होते हुए आवास कॉलोनी चर्च वार्ड नंबर 4 एवं 5 द्वारा बनाई गई वेदी पर प्रथम विश्राम एवं प्रार्थना की गई। उसके पश्चात यहां से पुन: जुलूस प्रारंभ हुआ जो रंभापुर रोड रेलवे फाटक से होते हुए गुजरपाड़ा रोड, सहारा कॉलोनी से चर्च वार्ड नंबर 2-3 में पहुंचा जहां दूसरी झांकी बनाई गई थी वहां पर प्रार्थना की गई एवं यहां से फिर जुलूस चर्च की ओर रवाना हुआ। इस दौरान धार्मिक भजनों एवं प्रार्थनामय माहौल के साथ यह विशाल जुलूस चर्च प्रांगण पहुंचा जहां अंतिम आशीष की प्रार्थना पुरोहित द्वारा कि जाकर धर्म सभा का समापन किया गया। धर्म सभा का संचालन पल्ली पुरोहित फादर बसील, फादर एंड्रियस, फादर जीरा कातिल, फादर पीटर कटारा, फादर रायपन द्वारा किया गया। कार्यक्रम में पल्ली परिषद सदस्य संत जोसेफ संघ, माता मरिया संघ, युवा संघ पार्षद कलसिंह भूरिया एवं संगठनों का विशेष सहयोग रहा।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.