खीर-पूड़ी पर फातेहा दिलाकर मनाया त्योहार

0

झाबुआ लाइव के लिए मेघनगर से भूपेंद्र बरमंडलिया की रिपोर्ट-
नगर में मुस्लिम समुदायों में सुबह से ही हर घर पर हजरत इमाम जाफर सादिक (रदिअल्लाहो ताला अन्हो) की न्याज दिलाई गई, जिसमें कई जगह मन्नत रूपी न्याज भी दिलाई। समाज के सदर वाहिद खान अशरफी (बाबा) द्वारा बताया गया कि उक्त त्योहार माहे रज्जब की तारीख 22 के रोज हजरत इमाम जाफर सादिक (र.दि.अ.हो.) की याद में मनाया जाता है जिसमें सुबह सादिक (फज़र) की नमाज के बाद ही इनके नाम से न्याज (फातिया) लगाईजाती है जिसमें मुख्य रूप से खीर-पूड़ी, जलेबी-गुलाब जामुन आदि बनाए जाते हैं। बताया जाता है कि उक्त न्याज का खाने में बड़ी बरकत होती है तथा इस त्योहार पर मांगी गई मुराद भी पूरी होती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.