खाद की कमी से किसान परेशान, ब्लैक में ऊंचे दामों पर खाद खरीदने को मजबूर हुआ किसान

0

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर

समय से पहले विपणन संघ व प्रशासन द्वारा किसानों को यूरिया खाद की पूर्ति करने के पुख्ता इंतजाम नहीं किए है। किसान एक.एक बोरी के लिए भटक रहे है। सोसाइटी में भी यूरिया खाद नहीं हैं, लेकिन प्राइवेट कालाबाजारी दुकानों पर यूरिया जरूर मिल जाएगा जहां उन किसानों को मनमानी भाव से खरीदना पड़ रहा हैं। प्राइवेट दुकानदारों द्वारा ब्लैक में 400 से लेकर 500 रुपए तक एक बोरी यूरिया खाद के ले रहे हैं। मजबूरी में किसानों को ब्लैक में ही यूरिया खरीदना पड़ रहा, कई किसानों के पास इतना पैसा नहीं है कि वह इतना मंहगा यूरिया खरीद सके जिसकी वजह से उन्हें परेशान होना पड़ रहा हैं। वहीं अधिकारियों द्वारा किसानों को आश्वासन तो दिया जाता हैं कि दो या तीन दिन के अंदर यूरिया खाद किसानों को उपलब्ध हो जाएगा। परन्तु यूरिया खाद गोदामों में ही नहीं हैं तो किसानों को कहा से मिलेगा यूरियाए जबकि डीएपी-खाद भरपूर मात्रा में उपलब्ध है। यूरिया खाद की कमी ने अन्नदाताओं को चिन्ता की स्थिति में डाल दिया है। ऐसी स्थिति में किसान अपनी फसलों को लेकर भी चिंतित दिखाई दे रहे है और बाजार से ओने पोन दामों पर यूरिया खाद खरीदने को मजबूर हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बात मेघनगर अंतर्गत की 6 सोसाइटी की करे तो यहां पर 1028.9 मीट्रिक टन यूरिया प्राप्त हुआ था जिसमे 943.7 टन यूरिया वितरण किया गया और 85.2 मीट्रिक टन यूरिया अभी शेष हैं तो वह कहा हैं ओर क्यो नहीं वितरण किया गया क्यो किसानों को परेशान किया जा रहा हैं आखिर किस की मिली भगत हो सकती हैं।

कालाबाजारी पर रोक लगे तो हो जाएगी आपूिर्त

नगरों में दर्जनों दुकानदार खाद का अवैध संग्रह कर क्षेत्र में आई कमी का सीधा लाभ उठा रहे है। यहां यह भी सवाल उठना स्वाभाविक है कि क्या यह कालाबाजारी विभागों की सांठ गांठ के बाद हो रही है।

क्या कह रहे किसान

यह एक जांच का विषय है। कलेक्टर प्रशासन को इसकी गंभीरता से जांच करना चाहिए ताकि जिले में हो रही यूरिया की कालाबाजारी को विराम लग सके। परन्तु जिला प्रशासन यूरिया खाद की कमी और किसानों की जरूरत को महत्व नहीं दे रहा है जिससे जिले भर मेें किसानों को खाद की कमी से जूझना पड़ रहा है। और किसानों को कालाबाजारी में ब्लैक में यूरिया खरीदना पड़ रहा रहे। – कुशाल बिलवाल, कृषि समिति अध्यक्ष

हम जब मेघनगर सोसाइटी में यूरिया खाद लेने गए तो खाद नहीं मिला उसके बाद जब बाजार की दुकानों पर ब्लैक में खाद लेने गए तो 450 रुपये बताया एक बोरी के उसके बाद हम रायपुरिया जा कर 350 रुपये में यूरिया खाद की बारी लेकर आए। – छत्रु भाई, पूर्व सरपंच

Leave A Reply

Your email address will not be published.