खाटू श्याम बाबा की भजन संध्या 20 फरवरी को , गौरी व साक्षी श्याम उत्सव में बिखेरेगी अपनी आवाज का जादू

0

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर

शहर से मात्र 5 किलोमीटर दूर ग्राम रंभापुर में अब तक का सबसे बड़ा ऐतिहासिक महा कीर्तन दिनांक 20 फरवरी को रात्रि 8 बजे श्याम इच्छा तक किया जाएगा। गुरुवार 20 फरवरी को दोपहर 2 बजे निशान यात्रा स्थान राम मंदिर प्रांगण से नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई खेल मैदान; बगीचे में समाप्त होगी। बाबा का भव्य दरबारए आलौलिक, श्रृंगार, अखंड ज्योत, केसर चंदन, इत्र एवं पुष्प वर्षा एवं 56 भोग बाबा के विशेष आकर्षक रहेंगे। साथ ही बाबा के ग्यारह शीश इस कार्यक्रम में बाबा श्याम के दार्शनिक एवं मनमोहक दर्शन से अपनी इच्छा शक्ति को पूरा करेंगे। एक शाम खाटू वाले के नाम जिसमें मुख्य गायक कलाकार श्याम, सखी गौरी,साक्षी आगरा एवं मुख्य गायक कलाकार अरुण सोनी, जितु नारायण एबमबम रहेंगे। जो आ गया है उत्सव मेरे श्याम का ऐसे विशेष भजनों की प्रस्तुतियां देंगे एवं इस कार्यक्रम में श्री श्याम बाबा के महाकीर्तन व ज्योत दर्शन स्थान बगीचे वाले हनुमानजी मन्दिर रंभापुर में होंगे। जिसमें आयोजक अपना श्याम परिवार रंभापुर द्वारा ग्राम एवं आसपास के क्षेत्र एवं मेघनगर,झाबुआ, थांदला,रानापुर, पेटलावद, झाबुआ जिला सहित समीपस्थ राज्य गुजरात एवं राजस्थान आदि से पधारे गए श्रद्धालुओं के आने का आग्रह किया।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.