खाटू श्याम के भजनों पर झूमे श्रद्धालु, अधिष्ठा अनुष्का को सुनने पहुंचे श्रोता, कल हनुमान जयंती पर होंगे भव्य आयोजन

0

लोहित झामर, मेघनगर

बृज में जाओ तो सबसे पहले यमुना जी के दर्शन कर फिर गिरिराज जी के दर्शन करें और उसके बाद सभी जगह दर्शन करने जाएँ क्योंकि ये सबसे पहले प्रकट हुए थे सबसे प्राचीन दर्शन है ये बृज के….हमारे दुख हमारी समस्या को भगवान ही दूर कर सकते है l जब हमारी भक्ति उच्च स्तर पर पहुँचती तब हमको महारास में प्रवेश मिलता हैँ  l उपरोक्त बाते प्रदेश के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्री वनेश्वर मारुति नंदन हनुमान मंदिर पर देवी चित्रलेखा जी ने श्रीमद भागवत कथा में कही l उन्होंने शुक्रवार को श्रीमद भागवत कथा ने  बृज में कैसे श्रीगिरीरराज जी ने इंद्र के मान को तोडा इसकी कथा सुनाई l कथा में झाँकी के माध्यम से भगवान  श्रीकृष्णरुक्मणी विवाह का सुँदर वर्णम भी में किया गया l विवाह में आयोजक सुरेश चंद्र पूरणमल जैन उनकी धर्मपत्नी  सीमा सुरेश जैन और परिवार की सुपुत्रियों ने भी भाग लिया l इस अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओ में भी नृत्य के माध्यम से भक्ति का पवित्र उत्साह दिखाई दिया l देवी चित्रलेखा जी ने ” चले आओ चले आओ तुम्हे अपनी सुनानी है ”  भजन गाकर भक्ति के रस को और प्रगाढ कर दिया l 

अधिष्ठा और अनुष्का ने गाये श्रीखाटू श्याम के भजन भारी भीड सुनने पहुँची

गुरुवार रात फुटतालाब में खाटू श्याम की प्रसिद्ध भजन गायक बहने अधिष्ठा और अनुष्का ने अपने भजनों की प्रस्तुतियां देखकर उपस्थित जन समुदाय एवं श्याम भक्तों को मंत्र मुग्ध कर दिया उन्होंने हारे का सहारा मेरी हार हराओ ना , सांवरिया सेठ के भजन होटला पर नाम लिखयो सरकार को , सकंट हमारा कैसे कटेगा तुम ना सुनोगे तो कौन सुमेगा , ऐसा क्या काम किया मैंने तेरा जो तूने मेरा हाथ थाम लिया l दोनों बहनों को सबको सुनने के लिए आसपास के जिलों के साथ पड़ोसी राज्यों की भीड़ भी उंगली भारी भीड़ के कार्यक्रम में आने के चलते पप्पू भैया और रिंकू भैया ने बैठने की अतिरिक्त व्यवस्थाएं की इस अवसर पर इन प्रसिद्ध गायिकाओं ने आयोजक। जैन  के परिवार की सराहना भो की l श्री राम भक्त हनुमान जी की पावन पुण्य जयंती पर फुट तलाव में विशेष रूप से मां आरती का आयोजन सुबह 12:00 बजे किया जाएगा इस अवसर पर मंदिर के महत्व गिरधर जी महाराज के मार्गदर्शन में मंदिर को आकर्षित स्वरूप से सजाया जा रहा है जेन  परिवार ने अधिक से अधिक धर्म पर भी जनता से श्री राम भक्त हनुमान जी के उत्सव में आने का विनोद आगरा किया है उल्लेखनीय की कार्यक्रम के भंडारे और महाप्रसादी में भी लगातार ग्रामीण अंचलों की भीड़ आ रही है कल विशेष रूप से भारत के बड़े भजन गायक भगवान शिव के भजनों को गाने वाले हंसराज रघुवंशी रात 8:00 बजे अपनी प्रस्तुत चुनाव पर देंगे राजेश रिंकू जैन ने धर्म प्रेमी जनता से आने का अनुरोध किया है भगवान श्री राम भक्त हनुमान जी की जयंती के लिए विशेष रूप से मंदिर प्रांगण को सजाया गया है आकर्षक विद्युत साज देखते ही बन रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.