कौशल्या चौहान ने मेघनगर थाने का चार्ज लेकर बोली- अपराधों पर अंकुश लगाना पहली प्राथमिकता

0

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर
मेघनगर। एसपी विनीत जैन ने जिले के कई थाना प्रभारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ कई आरक्षकों को जिले की कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाने के लिए इधर-उधर किया। उसी तारतम्य में मेघनगर थाने पर नवागत थाना प्रभारी का पदभार श्रीमती कौशल्या चौहान ने मंगलवार को संभाला। चौहान 2007 बेच चौहान पूर्व में कल्याणपुरा, काकनवानी, रायपुरिया जैसे कई थानों में अपनी सेवाएं दे चुकी है। रायपुरिया में हुई बड़ी लूट को ट्रेस कर जिले में कई बड़ी लूट का खुलासा, डाकू मलखान को पकडऩा आदि चौहान की विशेष उपलब्धि रही है। टीआई चौहान ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि मेघनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अवैध अनैतिक कार्यों को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।महिला सशक्तिकरण पर जोर देने के साथ साथ कानून व्यवस्था को जिला पुलिस कप्तान के मार्गदर्शन में और अधिक सुदृढ़ बनाना प्रथम कर्तव्य रहेगा।

मेघनगर पुलिस ने कौमी एकता की शपथ ग्रहण की
राज्य शासन द्वारा 19 से 25 नवंबर तक कौमी एकता सप्ताह मनाने का निर्णय लिया है। जिला पुलिस कप्तान विनीत जैन के आदेश अनुसार मेघनगर थाना सब इंस्पेक्टर मालीवाड़ द्वारा कोमी एकता सप्ताह के तहत मंगलवार को राष्ट्रीय अखंडता दिवस के रूप में शपथ दिलाई गई। सप्ताह के दौरान प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रम होंगे। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने निर्देश जारी किए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.