किसान सम्मेलन में विधायक भूरिया ने कहा- दुव्यसनों का त्याग कर नई चेतना का विकास कर, हमेशा समाज सुधरे व आगे बढ़े

0

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर
रंभापुर के दशहरे मैदान के प्रांगण में एवं आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था मर्यादित पर एक वृहद किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि विधायक वीर सिंह भूरिया, प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की दीदी एवं कांग्रेसी नेता भूरसिंह भूरिया, डाक्टर बसंत सिंह खतेडिया, कालूसिंह नलवाया, रायसिंह सेहलोत, नवल सिंह नायक,उदय सिंह पटवारी आदि वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गण मंचासीन थे। इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम मेघनगर शाखा प्रबंधक एवं संस्था प्रमुख द्वारा विधायक भूरिया को साफा बांधकर व पुष्प हार से स्वागत मेघनगर संस्था प्रबंधक मन्नू सिंह खतेडिया, विक्रम बैरागी, गरवर कठोटा एवं समस्त आदिम जाति सेवा सहकारी के कर्मचारियों ने मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर रंभापुर एवं आसपासए 12 टोड़ी एवं आदिवासी अंचल से आए हुए सरपंच-तडवी/पटेल आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर उद्बोधन में ब्रह्माकुमारी दीदी ने समाज सुधार एवं जो कुरितिया जो समाज में व्याप्त है उन कुरीतियों को समाप्त करने के लिए सभी से आग्रह किया। उद्बोधन की अगली कड़ी में रायसिंह सेहलोत, कालूसिंग नलवाया, नवलसिंह नायक ने अपने विचार व्यक्त किए की कमलनाथ सरकार आज जन्म से लेकर मृत्यु तक सभी हितग्राहियों का ध्यान रख रही है एवं पेंशन योजना की बढ़ोतरी भी हुई है, जन्म से ही राशन देना एवं मृत्यु होने पर भी राशन देना एवं विधवा पेंशन बर्तन योजना जैसी बहुत सी शासन द्वारा प्रदत्त जानकारी भी प्रदान की एवं संस्था प्रधान मन्नू खतेडिया ने कर्ज माफी के बारे में बताया अभी तक 94 फीसदी कृषकों का ऋण बैंक द्वारा माफ हो गया है एवं बाकी को शेष बचा है वह भी हो जाएगा। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि सभी कृष्को से निवेदन है कि आदिवासी समाज में कुरीतिया जैसे शराब, बाल विवाह, धूम्रपान, बेकार खर्च होते है। वह अपने समाज में विद्यमान हे हमें सभी ऐसे दुव्यसनों का त्याग कर नई चेतना का विकास करना है हमेशा काम करेंगे तभी यह समाज सुधरेगा और हम आगे बढ़ेंगे। इसी दरमियान अभी 5 दिवस पूर्व राहुल पिता छगन की मृत्यु होने पर उनके परिजनों को 1 क्विंटल अनाज विधायक महोदय ने तत्काल दिया एवं समय-समय पर बिना ब्याज का भुगतान करके नया ऋण पुन: ले लेवे एवं बार.बार कर्ज माफी के सपने नहीं रखे एवं कार्य को अंजाम देवे ऐसी आशा के साथ कार्यक्रम का सफल संचालन भारत सिंह सांकला एवं आभार विक्रम बैरागी ने माना एवं अंत में सभी कृषकों के साथ एवं सभी ने एक साथ भोजन विधायक वीरसिंह भूरिया ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.