किशोरों के बेहतर स्वास्थ्य रखने के लिए हुआ प्रशिक्षण

0

मेघनगर से भूपेंद्र बरमंडलिया की रिपोर्ट-
राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत किशोर किशोरियों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए झाबुआ के सभी विकासखंडों में चयनित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों अंतर्गत 15 से 17 वर्ष के किशोर-किशोरी का आशा कार्यकर्ता के साथ चयन कर 216 को प्रशिक्षण किया। प्रशिक्षत अपने गांव में हमउम्र किशोर-किशोरियों के साथ युवा बिग्रेड बनाकर पोषण, प्रजनन, स्वास्थ्य, मानसिक स्वास्थ्य, असंचारी बीमारियां, जेंडर आधारित हिंसा एवं चोट, मादक पदार्थों का दुरूपयोग संबंधी बिन्दुओं पर आपस में विचार-विमर्श कर सही जानकारी दी जा रही है। कार्यक्रम झाबुआ में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं फैमिली प्लानिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के माध्यम से संचालित किया जा रहा है। इस तारतम्य में झाबुआ जिले में सामुदिक स्वास्थ्य केंद्र मेघनगर एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राम्भापुर में 24-24 ग्रुप का 6 दिवसीय प्रशिक्षण जो प्रति रविवार को आयोजित हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतिम दिवस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेघनगर में ब्लाक मेडिकल ऑफिसर डॉ. शैलेक्षी वर्मा, बीपीएम अनिल बिलवाल, बीसीएम किरण पाटीदार, पीएचसी रंभापुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत रंभापुर के सरपंच बाबू गणावा, पत्रकार भूपेन्द्र बरमंडलिया, परामर्शदाता संगीता खराडी एवं फैमिली प्लानिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से अजहरउल्ला खान द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए। प्रशिक्षण में उपस्थित अथितिगण का आभार परामर्शदाता संगीता खराडी द्वारा व्यक्त किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.