किराना दुकान की आड़ में परोसी जा रही अवैध शराब से क्षेत्र में बढ़ रहे अपराध

0

झाबुआ लाइव के लिए मेघनगर से भूपेंद्र बरमंडलिया की रिपोर्ट-
मेघनगर विकासखंड के ग्रामीण अंचलों में इन दिनों शराब की किराना दुकान व्यवसाय की आड़ में कई जगह चल रही है। अगर बात के मेघनगर के ग्रामीण अंचलों की जाए तो अधिकांश किराना दुकानों की आड़ में शराब का व्यवसाय बड़ी तेजी से अपने पैर पसार रहा है। अगर बात मेघनगर के ग्राम खच्चरटोड़, मदरानी, मांडली सहित कई ग्रामीण अचंलों में शराब का यह व्यवसाय बड़े जोरों से चल रहा है। मगर इस मामले में जिम्मेदार आबकारी व पुलिस विभाग की सुस्ती सवालियां निशान लगा रही है। आखिर कब इन अवैध शराब कारोबारी पर पुलिस-आबकारी विभाग का अमला कार्र्रवाई करेगा यह प्रश्न खड़ा है। मगर इन शराब की दुकानों की वजह से आसपास रहने वाले लोगों को परेशान होना पड़ता है ऐसे में क्षेत्र में शराब के नशे में मारपीट, झगड़े व विवाद बढ़ रहे हैं। लेकिन किराना दुकान की आड़ में व्यापारी जमकर धन उगाही करने में मशगुल है। लेकिन पुलिस के साथ उनकी मुखबिरी तंत्र भी सुस्त पड़ा है।
जिम्मेदार बोल-
पुलिस समय समय पर कार्रवाई करती है कई बार मुखबिर की सूचना पर भी पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाती है और आगे भी जारी रहेगी।
– एनएस रावत, एसडीओपी

Leave A Reply

Your email address will not be published.