कांटों नहीं फूलों की डगर है संयम जीवन – मुमक्षु संयम

0

जयंत गुरू की निश्रा पाना सबसे बडा सौभाग्य : कुलदीप गोस्वामी
झाबुआ लाइव के लिए मेघनगर से भूपेंद्र बरमंडलिया की रिपोर्ट-
नगर के राजेन्द्रसूरी जैन ज्ञान मंदिर में संयम जीवन अंगीकार करने जा रहे मुमुक्षुओं का बहुमान त्रिस्तुतिक जैन श्रीसंघ, वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रीसंघ, तेरापंथ श्रीसंघ, थान्दला जैन श्रीसंघ, परिषद परिवार, आईजा जिला झाबुआ और राजेन्द्र सूरी जैन ज्ञान मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों ने माला, शॉल-श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह देकर किया।
‘आत्मोद्धार’ में 24 मुमुक्षु संयम जीवन अपनाएंगे-
19 फरवरी को संयम दानेश्वरी, लोकसंत आचार्य भगवंत जयंतसेन सूरीश्वर मसा के वरदहस्त से गुजरात के बनासकांठा जिले के थीरपुर नगर थराद में होने जा रहे सामूहिक संयमोत्सव ‘आत्मोद्धार’ में 24 मुमुक्षु संयम जीवन अंगीकार करने जा रहे है, जिनमें 7 भाई एवं 17 बहने शामिल है। इन्ही में से 6 मुमुक्षु भाई के नगर आगमन पर भावुकता के साथ श्रीसंघ द्वारा बहुमान किया गया। बहुमान के पश्चात मुमुक्षु संयम ने संबोधित करते हुए कहा कि संयम का मार्ग सब कहते है कि कांटो से भरा है, किन्तु जब मन में ठान ही लिया हो कि देवगुरू और धर्म का शरणा ग्रहण मोक्ष मार्ग को प्राप्त करना है तो राह फूलों की तरह लगती है। वहीं मुमुक्षु कुलदीप गोस्वामी ने कहा कि आचार्य जयंतसेन सूरीश्वरजी का सानिध्य मिलना बड़े सौभाग्य की बात है। मुमुक्षुओ की ओर से मुमुक्षु ऋषभ अदाणी ने स्थानीय श्रीसंघ और मालवा श्रीसंघ को बहुमान के लिए धन्यवाद और आभार व्यक्त करते 19 फरवरी को संयमोत्सव ‘आत्मोद्धार’ हेतु आमंत्रण भी दिया। कार्यक्रम में स्थानीय त्रिस्तुतिक जैन श्रीसंघ के अध्यक्ष शान्तिलाल लोढा, ज्ञान मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष मनोहरलाल चौरडिया, स्थानकवासी संघ अध्यक्ष हंसमुख वागरेचा, नवयुवक अध्यक्ष प्रमोद जैन, त्रिस्तुतिक संघ के महामंत्री शैलेष भंडारी, सकल श्रीसंघ महामंत्री चंद्रेश भंडारी, आईजा जिलाध्यक्ष अनूप भंडारी, दिलिप कोठारी, तेजमल कावडिया, नरेन्द्र रांका, घेवरमल मोदी, मूलचंद रूनवाल, विमल जैन, प्रदीप व्होरा, पंकज भंडारी, राकेश लोढा, पंकज वागरेचा, अंकित पोरवाल, राजेन्द्र पीचा, श्यासुंदर भंडारी, दिनेश वागरेचा, अमित मेहता, प्रकाश भंडारी, दिविक कावडिया, राकेश लोढा, गौरव कोठारी, महिला परिषद की सुनिता मुथा, अल्का लोढा, साधना लुणिया, सुमन भंडारी, मधु चौरडिया, विमला कोठारी, सुशीला लोढा सहित सैकडो समाजजन मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन ज्ञान मंदिर ट्रस्टी रजत कावडिया ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.