कांटे वाला नीलकंठेश्वर मंदिर पांचवी वर्षगांठ पर सुंदरकांड-हरिकीर्तन भंडारे का हुआ आयोजन

0

भूपेंद्र बरमडंलिया, मेघनगर

कांटे वाला नीलकंठेश्वर मंदिर विकास समिति द्वारा 27 जनवरी को मंदिर के भव्य नवनिर्माण की 5वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाया गया। वर्षगांठ को लेकर समिति द्वारा मंदिर परिसर में साफ-सफाई व फुल मालाओं और विद्युत से मंदिर का सजाने का कार्य किया गया।रविवार देर शाम मंदिर पर कल्याणपुरा से पधारी सुंदरकांड पार्टी ने खूब रंग जमाया जो कि देर रात 3 बजे तक चला। समिति के अध्यक्ष ऋषभ पावेचा व पुजारी अनिल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को भगवान भोलेनाथ को अभिषेक कर मनमोहक श्रृंगार किया गया। पूजन के बाद 11से 12 तक स्थानीय गणेश महिला मंडल द्वारा भजनों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी गई। 12 बजे दोपहर नगर के समाजसेवी राजेश रिंकू जैन , जिनेंद्र बाफना,विमल जेन द्वारा 108 दीपक की भव्य आरती उतारी गई ।जिसके तत्पश्चात भंडारे प्रसादी का आयोजन किया गया 2000 से अधिक श्रद्धालुओं ने भोजन प्रसादी का लाभ लिया । समिति 5 वर्ष पूर्ण हो जाने पर सबने नगर के समाजसेवियों का धन्यवाद अर्पित किया। इस अवसर पर पुजारी अनिल शर्मा अध्यक्ष ऋषभ पावेचा उपाध्यक्ष प्रतीक सोनी देवेन्द्र शर्मा मनीष त्रिवेदी अलकेश त्रिवेदी कीर्तन व्यास कपिल व्यास संजय शर्मा आदि बाबा के भक्त मुख्य अवस्था में उपस्थित रहे।

 

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.