लोहित झामर, मेघनगर
प्रदेश के प्रसिद्ध तीर्थस्थल श्री वनेश्वर मारुति नंदन हनुमान मंदिर फुटतालाब पर श्रीगणेश महालक्ष्मी महासरस्वती एवँ माँ अंबे जी की प्रतिष्ठा की वर्षगाँठ एवँ श्रीहनुमान जयंती के अवसर पर आज से प्रदेश का सबसे चर्चित धार्मिक महोत्सव प्रारंभ होगा मौसम की शुरुआत शाम 4:00 बजे कलश यात्रा के साथ होगी कलश यात्रा में 2000 महिलाओं की शामिल होने की जानकारी देते हुए श्रीहनुमान जयंती महोत्सव समिति के सदस्य और प्रदेश के यशस्वी समाजसेवी श्रीसुरेश चंद्र पूरणमल जैन राजेश रिंकू जैन जैकी जैन और मंदिर के महंत दिलीपदास जी महाराज ने बताया कि कलश यात्रा टाटा सर्विस सेंटर से फुटतालाब हनुमान मंदिर तक जाएँगी वही पर श्रीमद भागवत कथा की स्थापना और प्रारंभ होगा।
