ओवेश मेटल & मिनरल प्रॉसेसिंग लिमिटेड के बाहर मजदूरों ने दिया धरना

0

लोहित झामर, मेघनगर 

ओवेश मेटल & मिनरल प्रॉसेसिंग लिमिटेड में कार्य कर रहे कई मजदूरों को प्रबन्धक द्वारा कई महीनों से वेतन नहीं दिया गया। जिसको लेकर कई मजदूर अपनी मजदूरी के लिए बुधवार को ओवेश मेटल & मिनरल प्रॉसेसिंग लिमिटेड के गेट पर धरना देकर मजदूरी की मांग कर रहे हैं। सुबह से यहां बैठे मजदूर को कंपनी की ओर से सिर्फ तारीख मिली, इससे नाराज मजदूर आज धरने पर बैठे है। 

अधिकांश लड़कियां कंपनी के गेट पर बैठी है। जिससे 2 बालिका के पिता दाहोद में भर्ती है जिनके घर कोई कमाने वाला भी वो भी अपनी पिता के इलाज के लिए अपनी मजदूरी का इंतजार कर रहे है। मंजू w/o अनिल बंजारा के 35000, राजेश राव 45000 उमा धाकड़ 158000,अंगूरबाला बैरागी 88000,परिधि ब्रजवासी 56000,शानू ब्रजवासी 44000 रुपए की राशि बकाया है। प्रबन्धन की ओर से आश्वासन के रूप में अगली तारीख दी जा रही है जिससे मजदूरों ने आज ही अपनी मजदूरी लेने के लिए कंपनी के गेट पर बैठे है।

इनका कहना है

-मैं एसएमओ में कार्य करती हूं 6 महीनों से में वेतन के लिए भटक रही हूं और  हर बार  कंपनी की ओर से तारीख दी जाती है और उस तारीख पर जाने के बाद अगली तारीख मिल जाती है। मैने इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर भी की है वहां से भी अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई। मैने श्रम विभाग में भी शिकायत की जिसकी एक पेशी पर में गई और मुझे अगली सुनवाई 9 जनवरी की दी गई। 

उमा धाकड़, मजदुर

-मेरे पापा 10 दिनों से बीमार है मेरे घर कोई कमाने वाला नहीं है। हम दोनों बहने यहीं कंपनी में जॉब करते थे लगभग 6 महीनों से हमारा वेतन नहीं दिया गया कई बार बोलने पर भी अभी तक वेतन नहीं हुआ इसलिए में आज हम कंपनी के बाहर बैठे और जब तक वेतन नहीं मिलेगा हम यह से नहीं जाएगी। 

परिधि ब्रजवासी

-इसमें से 1 का प्रकरण कार्यालय में चल रहा है इसमें 9 तारीख लगी हुई है जो प्रक्रिया के तहत सुनवाई होगी और फिर भी सुनवाई नहीं होती तो उसे आगे लेबर कोर्ट में ट्रांसफर किया जाएगा। वेतन भुगतान अधिनियम 1936 के तहत समझौता कार्रवाई की जाएगी फिर भी अगर कार्य नहीं होती है तो कैसे को आगे लेबर कोर्ट में ट्रांसफर किया जाएगा । हमने कंपनी के हिसाब से जो बात की तो उन्होंने 15 से 20 दिन का समय मांगा है इसमें वेतन किया जाएगा। 

संजय सिंह कनेश, लेबर इंस्पेक्टर

-ओवेश मेटल कंपनी में कार्य कर रहे हैं कई मजदूर की वेतन कई महीनो से नहीं दिया गया जिसके लिए आज कंपनी प्रबंधन से मिलने के लिए हम यहां आए थे। जहां पर कंपनी की ओर से कोई सुनवाई नहीं की गई और हम मजदूरों के साथ यहां धरने पर बैठे हैं उनको वेतन नहीं होगी। 

मोहन प्रजापत, मजदूर संघ जिला अध्यक्ष

Leave A Reply

Your email address will not be published.