लोहित झामर, मेघनगर
ओवेश मेटल & मिनरल प्रॉसेसिंग लिमिटेड में कार्य कर रहे कई मजदूरों को प्रबन्धक द्वारा कई महीनों से वेतन नहीं दिया गया। जिसको लेकर कई मजदूर अपनी मजदूरी के लिए बुधवार को ओवेश मेटल & मिनरल प्रॉसेसिंग लिमिटेड के गेट पर धरना देकर मजदूरी की मांग कर रहे हैं। सुबह से यहां बैठे मजदूर को कंपनी की ओर से सिर्फ तारीख मिली, इससे नाराज मजदूर आज धरने पर बैठे है।
अधिकांश लड़कियां कंपनी के गेट पर बैठी है। जिससे 2 बालिका के पिता दाहोद में भर्ती है जिनके घर कोई कमाने वाला भी वो भी अपनी पिता के इलाज के लिए अपनी मजदूरी का इंतजार कर रहे है। मंजू w/o अनिल बंजारा के 35000, राजेश राव 45000 उमा धाकड़ 158000,अंगूरबाला बैरागी 88000,परिधि ब्रजवासी 56000,शानू ब्रजवासी 44000 रुपए की राशि बकाया है। प्रबन्धन की ओर से आश्वासन के रूप में अगली तारीख दी जा रही है जिससे मजदूरों ने आज ही अपनी मजदूरी लेने के लिए कंपनी के गेट पर बैठे है।
