ऐतिहासिक फुटतालाब के कवि सम्मेलन में देर रात वीररस-हास्य कविताओं को सुनने जुटे रहे रसिक श्रोता

0

मेघनगर से भूपेंद्र बरमंडलिया की रिपोर्ट-
हुजूर यह चाय वाला हैं, हां इसे अभावों ने पाला हैं, ये चाय वाला हैं सम्मान नहीं बेचता, स्वार्थ के लिए यह हिंदुस्तान नहीं बेचता, जुबां से कुछ न बोले पर तिरंगा जानता सब हैं, चली रे चली पवन पुरवाई बिजुरिया चमक गई, मुझे आई तुम्हारी याद आंख मोरी फडक़ गई। डॉ हरिओम पंवार,जगदीश सोलंकी, सत्यनारायण सत्तन, डॉ अनुसपन, मुन्ना बैटरी, धमचक मुलतानी जैसे भारत के बड़े कवियों नेप्रदेश के सबसे अनुशासित और प्रसिद्ध तीर्थस्थल श्री वनेश्वर मारुति नंदन हनुमान जयंती पर चल रहे नौवें श्रीहनुमान जयंती महोत्सव में जब इन शब्दों को कविता और देशभक्ति के छदों के रूप में प्रवाहित किया तो फुटतालाब का कवि सम्मेलन इतिहास बन गया। प्रदेश के दोनों वरिष्ठ समाजसेवियों सुरेशचंद्र पूरणमल-ब्रजेन्द्र चुन्नू शर्मा और रिंकू जैन की अथक मेहनत सें संयोजित किए गए। इस काव्य सम्मेलन को 20 हजार सें ज्यादा श्रोताओं ने पूरे अनुशासन के साथ सुबह 4 बजे तक सुनकर आयोजन के अकल्पनीय और मध्यप्रदेश के शीर्ष पर हिलोरें लेते कवियों के साथ उनकी लोकप्रियता के साथ कभी न भूलने वाला रिश्ता स्थापित किया।
20 वर्षों से भी ज्यादा समय बाद झाबुआ के मेघनगर स्टेशन पहुंचे। हरिओम पंवार ने कहा कि मैंने स्टेशन पर आज तक ऐसा स्वागत नही देखा जैसा श्री जैन और श्री शर्मा के नेतृत्व में किया गया। उन्होंने झाबुआ के पुराने अनुभव को सुनाते हुए पूरे जिले की जनता सें माफी मांगी और कहा कि अभी तक यहां न आना मेरी गलती थी। मैं मेरी पुरानी गलती की माफी चाहता हूं प्रदेश में नि:स्वार्थ सेवा के केंद्र बिंदु डॉ. सुधीर शर्मा, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दौलत भावसार, भाजपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष मनोहर सेठिया, थांदला विधायक कलसिंह भाबर, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष और वर्तमान प्रदेश कार्य समिति के सदस्य शैलेष दुबे, वरिष्ठ समाजसेवी राजेन्द्र सिंह नायक, अमर सिंह नायक, भाजपा के जिला महामंत्री प्रफ्फुल गादिया, युवा मोर्चे के उपाध्यक्ष गौरव खंडेलवाल, कांग्रेस के पूर्व विधायक वीरसिंह भूरिया, भाजपा मेघनगर मंडल अध्यक्ष मुकेश मेहता, झाबुआ मंडल अध्यक्ष बबलू सकलेचा, फुटतालाब के सरपंच बहादुर भाई, युवा उधोगपति मुकेश जैन, चंद्रशेखर जैन, भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रवीण सुराणा, कमलेश दातला, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सांखला, चुन्नू भैया मित्र मंडल के पप्पू कटकानी, जितेंद्र पटेल, पप्पू भैया मित्र मंडल के हरिराम गिरधानी, दिनेश बैरागी, देवेंद्र जैन, आनंदीलाल पडियार, दिनेश पडियार, कुंदन अरोड़ा,पत्रकार सलीम शेरानी, विमल जैन, प्रकाश भंडारी, यशवंत भंडारी, मुकुल सक्सेना उपस्थित थे। कार्यक्रम का प्रारंभ सभी कवियों ने पप्पू भैया, चुन्नू भैया और डॉ सुधीर शर्मा ने श्री 1008 श्रीरामदास त्यागी, फुटतालाब मंदिर के महंत मुकेशदास महाराज, भाजपा के जिला महामंत्री प्रफुल्ल गादिया, रिंकू जैन ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इसी क्रम में सभी ने कवियों का स्वागत किया स मेघनगर के कवि निसार रंभापुरी और युवा कवि विनम्र बाफना ने भी ऊर्जामय काव्य पाठ किया। निसार ने पिता पर मार्मिक कविता पढ़ी तो विनम्र ने मजा आ गया। कविता सें श्रोताओं को बहुत गुदगुदाया। मुन्ना बैटरी की 70 साल आजादी के बाद अभी तक हमसें ये छुपाया गया कि गिला कचरा और सुख कचरा कौन-कौन से डस्टबिन में डालना हैं पर लोग देर तक हंसते रहे। डॉ हरिओम पंवार के देश के नेताओं पर व्यंग और सैनिकों की बहादुरी पर सुनाए। छंदों पर लगातार बहुत देर तक तालियां बजती रही। कार्यक्रम में राजस्थान के कुशलगढ़, बांसवाड़ा, गुजरात के दाहोद, मध्यप्रदेश के कई जिलों के साथ-साथ झाबुआ के पेटलावद, रानापुर, झाबुआ, पास के अलीराजपुर सें भी हजारों लोग पहुंचे। जैन और श्री शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया हैं।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.