एसडीएम रितिका पाटीदार और समाज सेवी सुरेशचंद्र जैन ने की राजा की महाआरती

0

लोहित झामर, मेघनगर

मेघनगर बस स्टैंड पर विराजित मेघनगर के राजा के चौदहवें वर्ष में भक्तो में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है प्रतिदिन राजा के आरती के लिए कई समाज सेवी प्रशासनिक अधिकारी राजा की आरती करने पधार रहे है।

उसी क्रम में बुधवार को मेघनगर अनुविभाग अधिकारी रितिका पाटीदार और समाज सेवी सुरेशचंद्र जैन, आनंदी पडियार, हरिराम गिरधानी, दिनेश वैरागी,ने मेघनगर की राजा (गोकुल ग्रुप) में महा आरती का लाभ लिया बुधवार को विशेष 56 भोग लगाए गया आरती में रोज सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु ओर बच्चे पधार रहे है समिति की ओर से एस डी एम रितिका पाटीदार और समाज सेवी सुरेशचंद्र जैन(पप्पू भैया) का स्वागत किया मेघनगर के राजा ( गोकुल ग्रुप)सदस्य हिमांशु पाठक, तुलसी ब्रजवासी, लोहित झामर, किशन व्यास,जीतू ब्रजवासी, दीपेश ब्रजवासी, सिद्धू वागरेचा,प्रकाश ब्रजवासी,राहुल ब्रजवासी, तरुण हरवाल,हिमांशु ब्रजवासी, रवि वर्मा, नीरज श्रीवास्तव, हनी झामर, ऋतिक शर्मा, तपेश पगारिया, प्रेम, दीपक, कृष्णा मोदी, मानक, गौरव यादव, मोहित, भविष्य, मनन, सावन कोहली, तन्मय ब्रजवासी, निहाल बृजवासी उपस्थित रहे

आकर्षण का केंद्र

डोल ग्यारस के उपलक्ष्य में आज स्वयं कान्हा जी मेघनगर के राजा के पंडाल में पधारे जहां उन्हे देखने को सैकड़ों की संख्या में भीड़ उमड़ रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.