भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर
वर्ष 2019 में 73 वॉ गणतंत्र दिवस कि तैयारीयों को लेकर मेघनगर नामंगत अनुविभागीय अधिकारी प्रिती संघवी की अध्यक्षता में जनपद सभा कक्ष में बैठक आयोजित की गई। बैठक में मेघनगर विकास खण्ड़ के समस्त विभागीय अधिकारी नगर के समाजसेवी एंव पत्रकारों से विचारोपरांत प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी 26 जनवरी के आयोजन कि रुप रेखा बनाई गई। गणतंत्र दिवस के इस उत्सव में अनुविभागीय अधिकारी संघवी ने बताया कि इस बार विशेष आर्कषण का केन्द्र प्रभात फैरी में मेघनगर में पहली बार चलित झाकियॉं रहेगी जिसमें प्रेरणादायक संदेश, पर्यावरण सुरक्षा, बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं एंव बालविवाह पर रोकथाम, भू्रण हत्या रोकथाम आदि पर झाकियॉ को बनाकर प्रस्तुत किया जायेगा साथ ही तहसीलदार राजेश सोरते ने बताया कि इस बार विशेष सम्मान के इस आयोजन में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को सामाजिक खबरे प्रकाशित करने वाले पत्रकारों का सम्मान भी किया जायेगा। जनपद अध्यक्ष सुशीला भाभर ने स्कूली बच्चों को देशभक्ति गीतों पर बढ़ चढ़ कर प्रस्तुती करने की बात कही। नगर परिषद अध्यक्ष ज्योति नटवर बामनिया एंव भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष आरती भानपुरीया ने सभी बच्चों के उत्साह वर्धन हेतू तिरंगा, बलून एंव ध्वज देकर गणतंत्र दिवस को धूम धाम से मनाने की बात कही। रोटरी क्लब के सरक्षक भरत मिस्त्री के द्वारा बताया गया कि प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी रोटरी क्लब अपना मेघनगर द्वारा मानव सेवा का कार्य कर रहे शाशकीय एंव समाजसेवीयों के साथ हुनरमंद विशेष व्यक्तित्व को रोटरी सम्मान से नवाजा जायेगा। सभी शाशकीय विभागों को गणतंत्र दिवस की तैयारीयों में जुटने की बात अनुविभागीय अधिकारी प्रिती संघवी द्वारा की गई। इस अवसर पर मेघनगर नगर परिषद मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रमोद कुमार तोषनीवाल, जनपद सीईओ रावत, बीईओ. शर्मा, बीआरसी अधिकारी निर्मल त्रिपाठी, प्राचार्य देवहरे, सरस्वती शिशु मंदिर प्राचार्य आचार्य, बाफना, फादर एंनड्रूस एंव वनविभाग से अमरसिंह राणा, उप पंजीयक नरेन्द्र तिवारी, उद्यान अधिकारी जी.एस.गरवाल, एस.एस बारिया, पार्षद शांती सोलंकी, पार्षद श्री बसोड़, मेघनगर थाना ए.एस.आई पाल, स्वच्छता पर्यवेक्षक माधवसिंह गुड्डु चौहान, पड़वाल आदि सहित पत्रकारगण उपस्थित रहे।
)