एडवोकेट तेजस जैन चुने गए इंदौर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के एक्जीक्यूटिव मेम्बर

0

लोहित झामर, मेघनगर

झाबुआ जिले के मेघनगर से निकले युवा एडवोकेट तेजस जैन, इंदौर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के एक्जीक्यूटिव मेम्बर चुने गए । तेजस का चुना जाना झाबुआ जिले के लिए गौरव की बात है ।

चुनाव 28 जनवरी को सम्पन्न हुए । चुनाव में 2632 अधिवक्तागणों में से 1914 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया । इंडियन लॉ सोसायटी पुणे से लॉ मास्टर्स (एल. एल. एम.) की उपाधि प्राप्त तेजस की इस उपलब्धि पर इष्ट मित्रों ने बधाई प्रेषित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। स्मरण रहे तेजस जैन भारतीय खेल प्राधिकरण में भी इस जिले से प्रथम खिलाड़ी रह चुके हैं जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर बैडमिंटन में कई बार सफलता दर्ज करवाई है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.