इमली चौराहा से पंचकुई चर्च तक निकला जुलूस, मिस्सा पूजा में हुए श्रद्धालु शामिल, मन्नत मांग ग्रोटो पर्व पर की प्रार्थना सभा

0

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर

मेघनगर से महज 2 किमी दूर 1955 के समय से बने अति प्राचिन ग्राम पंचकुई चर्च में रविवार को आस्था विश्वास और मंन्नत का उत्सव जलमाता मरियम का ग्रोटो पर्व हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया।प्रतिवर्ष अनुसार ग्राम पंचकुई में आस्था और विश्वास का पर्व ग्रोटो धूमधाम से आयोजित किया जा रहा है। मान्यता है कि इस पर्व में ईसाई समुदाय एवं अन्य समुदाय के हजारों मन्नत धारी अपनी मंन्नत पूर्ण होने के बाद मिस्सा की पूजा कर माँ मरियम की प्रार्थना करने के लिए पंचकुई चर्च पहुंचते हैं…पर्व के आयोजन में इमली चौराहा से पंचकुई चर्च तक जुलूस निकाला गया। जिसमें समाज के सदस्यों ने सहभागिता की। मुख्य स्थल ग्रोटो प्रांगण में मिस्सा पूजा की जाती है…। इस अवसर पर मेले का भी आयोजन होता है जहां सभी समाज जन एक साथ मेले का आनंद लेते हैं एवं कई मन्नत धारी पैदल पहुंचकर आस्था और विश्वास के इस ग्रोटो पर्व पर माता की पूजा प्राथना सम्मिलित होते है।मुख्य याजक बिशप डॉ. बसील भूरिया ने समाजजनों को संबोधित करते हुए संदेश दिया कि सांसारिक आवश्यकताओं के साथ सभी को आध्यात्मिक तैयारियां भी करनी चाहिए माता मरियम को ईश्वर ने जो लक्ष्य दिया था उन्होंने अपने जीवन में पूर्ण किया और ईश वचन को अपनाया। हम भी इस आगमन काल में हर प्रकार की बुराइयों से दूर रहकर माता मरियम के माध्यम से प्रार्थना,निवेदन व मनोकामना ईश्वर को अर्पित करने की बात की। कैथोलिक डायसिस के सचिव फादर सिल्वेस्टर , पंचकुई के फादर पीटर खराड़ी , जीवन ज्योति के संचालक फादर पिए थॉमस झाबुआ कैथोलिक डायसिस फादर रॉकी प्रगति संस्था के फादर पीटर एंड अन्तोन कटारा फादर एंड्रयू, एवं कई फादरओं के साथ ब्रदर सिस्टर , नन ,ईसाई समुदाय के लगभग 15 से अधिक राज्यों के हजारों श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.